पन्ना: जेल में बंद पति की हस्ताक्षर युक्त चेक हुई चोरी, पत्नि ने दर्ज कराई शिकायत

जेल में बंद पति की हस्ताक्षर युक्त चेक हुई चोरी, पत्नि ने दर्ज कराई शिकायत

डिजिटल डेस्क, पन्ना। जिले के अमानगंज नगर के वार्ड क्रमांक 11 निवासी श्रीमती नंदनी असाटी ने पुलिस अधीक्षक पन्ना के नाम एक लिखित शिकायती आवेदन पत्र देते हुए लेख किया है कि उनके पति आशीष असाटी पुत्र स्वर्गीय ओमप्रकाश असाटी निवासी अमानगंज जिला पन्ना का सेंट्रल बैंक आफ इंडिया शाखा अमानगंज में खाता क्रमांक 3334778479 की चेक क्रमांक 046941, 046942, 042943 एवं एसहीसी कॉपरेटिव बैंक लिमिटेड भोपाल के खाता क्रमांक 116803130001832 एवं इन्डूसेलेण्ड बैंक शाखा गुलमोहर भोपाल के खाता क्रमांक 100064285105 की जारी चेक बुक में से दस-दस चेक सभी खाली व खातेदार आशीष असाटी के हस्ताक्षर युक्त अमानगंज में दुकान में रखी थीं जिसे अलमारी से किसी ने निकालकर चोरी कर लिया है। जिसकी जानकारी आज दिनांक 29 सितंबर को अलमारी में खोजने पर वह नहीं मिली। शिकायतकर्ता ने इस संबध में कार्यवाही किए जाने की मांग की है। श्रीमती असाटी ने इसकी सूचना संबंधित बैंक प्रबंधकों को भी देते हुए चेक के भुगतान पर रोक लगाए जाने की मांग की है।

Created On :   30 Sept 2023 11:56 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story