जन्माष्टमीं और हरछठ उत्सव को राज्य आयोजन में किया जाये शामिल

जन्माष्टमीं और हरछठ उत्सव को राज्य आयोजन में किया जाये शामिल

डिजिटल डेस्क,पन्ना। दिनांक २२ मई २०२३ को अपने कार्यक्रम के दौरान पन्ना पहँुचे मुख्यमंत्री को पन्ना शहर पवित्र मंच के द्वारा एक ज्ञापन सौंपते हुए मांग की गई कि पवित्र नगर पन्ना में हर वर्ष श्री बल्देव जी मंदिर में हरछठ उत्सव एवं श्री जुगल किशोर मंदिर में जन्माष्टमी उत्सव का आयोजन किया जाता है। यह दोनो शासकीय मंदिर है एवं बुंदेलखण्ड की आस्था का केन्द्र है। उन्होनें मांग रखी कि मध्य प्रदेश शासन की सूची में महाकाल मंदिर, ओमकारेश्वर मंदिर, आदिशंकराचार्य की प्रतिमा, शकलनपुर, पीताम्बरा माई, चित्रकूट, मेैहर की शारदा माई और शनिश्चरा मंदिर शामिल है जिनका विकास किया जा रहा है। इसी सूची में पवित्र नगर पन्ना को भी शामिल किया जाये। उन्होंने कहा कि प्रतिवर्ष परपंरागत तरीके से जन्माष्टमीं एवं हरछठ उत्सव का आयोजन बडे धूमधाम से किया जाता है। हरछठ उत्सव आठ दिवस तक चलता है। जिसमें काफी संख्या में श्रद्धालुगण पहँुचते है एवं इस महत्वपूर्ण उत्सव को राज्य आयोजन में शामिल किया जाये। ज्ञापन सौंपने वालों में लक्ष्मीकांत शर्मा, कैलाश मोदी, सरदार जगमोहनी कोलही, वीरभानू धामी सहित पवित्र नगर मंच के सदस्य एवं श्रद्धालु उपस्थित रहे।

Created On :   25 May 2023 12:43 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story