- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- पन्ना
- /
- बस क्लीनर आदिवासी युवक के साथ हुई...
पन्ना: बस क्लीनर आदिवासी युवक के साथ हुई घटना को लेकर जयस ने सौंपा ज्ञापन
डिजिटल डेस्क, पन्ना। जयस युवा आदिवासी शक्ति संगठन जयस द्वारा विगत दिनों गुनौर थाना के शंकरगढ तिराहा में बस चालक, परिचालक व यात्रियों के साथ मारपीट की घटना तथा बस क्लीनर आदिवासी युवक को निर्वस्त्र कर अमानवीयता के साथ मारपीट किये जाने की घटना को लेकर पुलिस अधीक्षक को ज्ञापन सौंपा गया। ज्ञापन में कहा गया कि गुनौर थाना पुलिस द्वारा प्राथमिक रूप से पीडि़त आदिवासी युवक के साथ हुए घटनाक्रम को छुपाने का कार्य किया गया है तथा कानून के अनुसार कार्यवाही नहीं की गई है। इस दौरान जयस के जिला प्रवक्ता जयराम यादव ने कहा कि इससे स्पष्ट प्रतीत होता है कि गुनौर थाने के जिम्मेदार पुलिस अधिकारियों द्वारा अपने पदीय दायित्वो का निर्वहन नहीं किया गया।
जिसके लिए जिम्मेदार पुलिस अधिकारियों के खिलाफ विभागीय जांच समिति का गठन कर कार्यवाही की जाये तथा गैर जिम्मेदार अधिकारियों को पद से हटाया जाये। घटना से पीडि़त आदिवासी युवक ओैर उसका परिवार आहत हुआ है साथ ही आदिवासी समाज अपने आपको अपमानित महसूस कर रहा है। ऐसे में संगठन की मांग है कि पीडि़त आदिवासी युवक कीे आर्थिक मदद दी जाये साथ ही साथ आरोपियों के विरूद्ध सख्त कार्यवाही की जाये जिससे इस तरह की घटना की पुनरावृत्ति न हो। इस दौरान पुलिस अधीक्षक पन्ना द्वारा संगठन के सदस्यों को आश्वासन दिया गया कि अब आगे से किसी भी आदिवासी अथवा कमजोर वर्ग के लोगों पर अत्याचार की शिकायत पर तत्परता के साथ कार्यवाही की जायेगी और यदि आप लोगों को भी इस तरह की कहीं कोई जानकारी मिलती है तो तत्काल मुझे सूचित करें। ज्ञापन सौंपने वालों में जयस अध्यक्ष मुकेश कुमार गौड, जिला प्रवक्ता जयराम यादव, जिला कार्यवाहक अध्यक्ष रामपाल सिंह, सुनील टाईगर, नंदकिशेार अहिरवार, अखिलेश कौंदर ब्लाक अध्यक्ष सहित काफी संख्या में जयस संगठन के सदस्य शामिल रहे।
Created On :   9 Sept 2023 1:55 PM IST