- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- पन्ना
- /
- नल से जल के लिए पंचायतों की लाखों...
पन्ना: नल से जल के लिए पंचायतों की लाखों की सीसी पर चल रही है जेसीबी, पाइप लाइन डालने के नाम पर मनमाने तरीके से उखाडी जा रही गांव की सड़के
- नल से जल के लिए पंचायतों की लाखों की सीसी पर चल रही है जेसीबी,
- पाइप लाइन डालने के नाम पर मनमाने तरीके से उखाडी जा रही गांव की सड़के
डिजिटल डेस्क, पन्ना। पिछले डेढ़ दशक के दौरान ग्राम पंचायतों द्वारा गांव की मुख्य सडक़ों और कुलियों में सीसी सडक़ों का निर्माण कार्य करवाया गया है। इस दौरान लाखों-करोडो की राशि सीसी सडक़ो के बनाने में ग्राम पंचायतों द्वारा व्यय की गई है परंतु डेढ़ दशक के दौरान बनी इन लाखों की सडक़ों पर जल जीवन मिशन के अंतर्गत नलजल योजना के पाइप डालने के लिए जेसीबी मशीन से गांव की मुख्य एवं कुलियों की सीसी सडक़ो को बीचों-बीच तोडऩे का कार्य किया जा रहा है जिसके चलते गांव-गांव स्थिति यह हो गई है कि पंचायत में लाखो रूपए से बनी सडक़ें खोदे जाने के बाद लोगों को आवागमन की परेशानी बढ़ गई है वहीं गांव में पानी कब तक पहुंचेगा योजना किस तरह की है इसके बारे में जानकारी न तो ग्रामीणो को दी गई है यहां तक की ग्राम पंचायत को सूचित किए बिना एवं अनुमति प्राप्त किए बगैर पाइप लाइन डालनी है इसके लिए जेसीबी मशीन जिसमें एक चालक ही मौजूद नजर आता है सडक़ों को बीचोंबीच काटने का कार्य किया जा रहा है।
यह भी पढ़े -अमहाई ग्राम में हनुमान मंदिर के निर्माण में सहयोग हेतु आगे आए उमाकान्त त्रिपाठी
इस तरह से जेसीबी मशीन से सडक़ को उखाडने से बनी हुई सडक़ नष्ट हो रही है। लोगों का कहना है यदि पाइन लाइन बिछाने की आवश्यकता को देखतेे हुए जहां सडक़ में खुदाई किया जाना जरूरी है वह कार्य कटर मशीन से करना चाहिए जिससे कि सडक़ का बडा हिस्सा खराब न हो साथ ही साथ सडक़ को खोदे जाने के साथ ही पाइन डालते हुए उसे बंद किए जाने का कार्य भी एक समय सीमा में तत्काल ही होना चाहिए जिससे की लाखों रूपए की सडक़ सुरक्षित हो और लोगो को परेशानी न हो। बताते हैं कि नियमानुसार पंचायतों द्वारा निर्मित सीमेन्ट क्रांकीट की सडक़ों को नलजल योजना के लिए पाइप डालने के बाद उसी मूल रूप में सीमेन्ट क्रंकीट किए जाने की जिम्मेदारी संबंधित एजेन्सी की होती है किन्तु देखा जा रहा है कि जल जीवन मिशन के अंतर्गत जो ठेकेदार है वह क्रंकीट सडक़ों की फिलिंग का कार्य सही तरीके से न करके महज खोदने से सडक़ के बीच नाली के गढ्ढों को केवल भरने का कार्य तक ही सीमित है। पंचायतों का कहना है कि जिन ग्राम पंचायतों के अंतर्गत जल जीवन मिशन कार्यक्रम के अंतर्गत नल जल योजना के जो कार्य किए जाने है उसके पूरे प्लान की जानकारी ग्राम पंचायतो को दी जानी चाहिए साथ ही साथ यह भी सुनिश्चित किया जाये कि पाइन लाइन बिछाने के लिए सीमेन्ट क्रंकीट की सडक़ों की जो खुदाई की जानी है उस संबंध में ग्राम पंचायत को जानकारी देकर पंचायत से अनुमति ली जाये साथ ही साथ पूरा कार्य ग्राम पंचायत की निगरानी में किया जाये।
यह भी पढ़े -पुलिस लाइन पन्ना में आयोजित समर कैम्प का हुआ समापन, पुलिस अधीक्षक द्वारा बच्चों व प्रशिक्षकों को किया गया सम्मानित
Created On :   18 Jun 2024 5:24 PM IST