- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- पन्ना
- /
- संयुक्त मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी ने...
पन्ना: संयुक्त मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी ने मतगणना तैयारी एवं व्यवस्थाओं का किया निरीक्षण
डिजिटल डेस्क, पन्ना। विधानसभा निर्वाचन अंतर्गत रविवार 3 दिसम्बर को शासकीय पॉलीटेक्निक महाविद्यालय पन्ना में सुबह 8 बजे से पन्ना जिले की सभी तीन विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों की मतगणना होगी। इस सिलसिले में आज भोपाल से पन्ना पहुंचे संयुक्त मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी राकेश सिंह ने मतगणना स्थल पर मतगणना के लिए की जा रही तैयारियों का आकस्मिक निरीक्षण किया और अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए। उन्होंने विधानसभावार स्ट्रांग रूम की व्यवस्थाओं सहित विभिन्न कक्षों, कन्ट्रोल रूम और मतगणना परिसर इत्यादि का जायजा भी लिया। निर्वाचन आयोग के ज्वाइंट सीईओ ने मतगणना की सभी व्यवस्थाओं के गहन निरीक्षण उपरांत कहा कि विधानसभा क्षेत्रवार प्रत्येक मतगणना कक्ष में वांछित तैयारी समय पूर्व कर ली जाए। डाक मतपत्रों की गणना के लिए की जा रही तैयारियों के साथ ही मतगणना के लिए लगाई जाने वाली टेबल, मतगणना कार्य में संलग्न अमले की संख्या, सुरक्षा व्यवस्था के बारे में जानकारी ली।
मतगणना स्थल परिसर में ठहरे हुए अभ्यर्थियों के प्रतिनिधियों से चर्चा कर सीसीटीव्ही कैमरों के माध्यम से स्ट्रांग रूम की मॉनीटरिंग संबंधी व्यवस्था को भी देखा। राजनैतिक दल के प्रतिनिधियों द्वारा संयुक्त मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी को परिसर में की गई बेहतर व्यवस्थाओं के बारे में अवगत कराया गया। श्री सिंह ने संयुक्त कलेक्ट्रेट भवन स्थित जिला कोषालय के डबल लॉक कक्ष में रखे गए विधानसभावार डाक मतपत्रों और सुरक्षा व्यवस्था के बारे में जानकारी ली। इस दौरान कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी हरजिंदर सिंह ने बताया कि स्ट्रांग रूम की सुरक्षा व्यवस्थाओं के संबंध में सभी जानकारियां अभ्यथियों और राजनैतिक दलों के पदाधिकारियों को भी दे दी गई हैं। सीसीटीव्ही कैमरे से संपूर्ण मतगणना परिसर व स्ट्रांग रूम की निगरानी के समुचित प्रबंध किए गए हैं। मतगणना परिसर में एलईडी पर 24 घण्टे लाइव प्रसारण अभ्यर्थियों और उनके द्वारा अधिकृत व्यक्तियों द्वारा लगातार देखा जा रहा है। इस मौके पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक आरती सिंह, एसडीएम अशोक अवस्थी सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।
कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में ली बैठक
संयुक्त मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी ने निरीक्षण उपरांत कलेक्टर कार्यालय के सभागार में जिला कलेक्टर एवं अन्य अधिकारियों के साथ बैठक कर मतगणना तैयारियों की समीक्षा की। उन्होंने कहा कि मतगणना की सतत् प्रक्रिया के साथ टेबुलेशन व अन्य प्रक्रियाओं की त्वरित कार्यवाही के लिए भी लोकसेवकों की ड्यूटी लगाकर दायित्व के लिए पाबंद करें। इसी तरह कानून व्यवस्था के बेहतर निर्वहन, डाक मतपत्र गणना की प्लानिंग व आवश्यक तैयारी, मतगणना कर्मचारियों के बेहतर प्रशिक्षण, समय पर गणना संबंधी डाटा एंट्री सहित विद्युत आपूर्ति और इंटरनेट के सुचारू रूप से संचालन के लिए बैकअप प्लान तैयार करने के संबंध में भी निर्देश दिए। रिटर्निंग अधिकारी को प्रेक्षक से सतत समन्वय और भारत निर्वाचन आयोग के मतगणना निर्देश संबंधी जानकारी से अद्यतन रहने के लिए भी कहा।
Created On :   24 Nov 2023 11:38 AM IST