पन्ना: नपा व राजस्व की संयुक्त टीम ने हटवाया अतिक्रमण

नपा व राजस्व की संयुक्त टीम ने हटवाया अतिक्रमण
  • शहर की शासकीय जमीनों पर किए जा रहे अतिक्रमण
  • नपा व राजस्व की संयुक्त टीम ने हटवाया अतिक्रमण

डिजिटल डेस्क, पन्ना। शहर की शासकीय जमीनों पर किए जा रहे अतिक्रमण को लेकर नगर पालिका सख्त नजर आ रही है। अतिक्रमण हटाने को लेकर ११ अप्रैल गुरूवार को मुख्य डाकघर के सामने बायपास तिगड्डे के पास अतिक्रमण हटाने को लेकर डिप्टी कलेक्टर समीक्षा जैन, तहसीलदार पन्ना अखिलेश प्रजापति के नेतृत्व में नगर पालिका सहित राजस्व विभाग की टीम द्वारा संयुक्त रूप से कार्यवाही करते हुए अतिक्रमण हटवाया गया। प्राप्त जानकारी के अनुसार बायपास तिगड्डे गढी इंद्रपुरी में अवैध रूप से पत्थर की खखरी रखकर कब्जा किए जाने की जानकारी काफी समय से प्रशासन को मिल रही थी।

यह भी पढ़े -बैंक में पैसा जमा न होने से जनता व व्यापारी परेशान

जिसको लेकर नगर पालिका, तहसील एवं पुलिस विभाग द्वारा अतिक्रमणकारी फूल सिंह त्यागी के यहां पहुंचकर अतिक्रमण हटाने की कार्यवाही की गई। वहीं जानकारी मिली है कि यह जमीन न्याय विभाग के आवास के लिए स्वीकृत है जिस पर अतिक्रमणकारी द्वारा अवैध रूप से पत्थर की खखरी बनाकर करीब ६० बाई ८० मीटर में कब्जा किए हुए था। टीम द्वारा पत्थर की खखरी हटाते हुए अतिक्रमण को हटवाया गया। वहीं मुख्य नगर पालिका अधिकारी शशिकपूर गढपाले के निर्देशन में इस कार्यवाही में प्रकाश खरे के द्वारा नगर पालिका की अतिक्रमण व स्वच्छता टीम शामिल रही।

यह भी पढ़े -दुघर्टना में पिता-पुत्र की मौत, आरोपी कार चालक के विरूद्ध मामला दर्ज

इनका कहना है

उक्त जमीन न्याय विभाग के आवास के लिए आवंटित है जिस पर अतिक्रमण हटाते हुए पत्थर की खखरी को हटाया गया एवं जमीन को खाली करवाया गया। इस संबध में पूर्व में दो बार नोटिस दिया जा चुका है।

अखिलेश प्रजापति

तहसीलदार पन्ना

Created On :   12 April 2024 2:49 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story