- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- पन्ना
- /
- कबीर आश्रम गुनौर में किया गया कबीर...
कबीर आश्रम गुनौर में किया गया कबीर आरती का आयोजन
डिजिटल डेस्क, गुनौर नि.प्र.। समाज में अंधविश्वास एवं कुरीतियों को दूर करने का प्रयास करने वाले महान संत कबीर दास की आरती कार्यक्रम का आयोजन गुनौर आश्रम में किया गया। जिसमें जिले के विभिन्न स्थानों से संत कबीर को मानने वाले पहुंचे। जिसमें माताओं-बहनों द्वारा दीप कलश यात्रा निकाली गई जो गुनौर नगर में भ्रमण करते हुए आश्रम में समाप्त हुई। इसके बाद कटनी से आए हुए महंत दिनेश दास, संत दिवारी दास द्वारा आरती का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में अतिथि के तौर पर पहुंचे युवा नेता जितेंद्र सिंह जाटव ने आरती कर कबीर वंदना की।
उन्होंने अपने उद्बोधन में कहा कि संत कबीर से हमें आज भी प्रेरणा मिलती है और मार्गदर्शन मिलता है। उन्होंने कबीर आश्रम गुनौर में एंपलीफायर सहित माइक व दो लाउड स्पीकर सेट भेंट करने की बात कही। महंत दिनेश दास ने अपने शब्दों में कबीर साहब सहित अन्य महापुरुषों के जीवन संघर्ष पर प्रकाश डाला। इस आयोजन में विश्राम कोरी, डालचंद कोरी जिलाध्यक्ष, राजाबेटी महिला अध्यक्ष, पूरन लाल कोरी युवा अध्यक्ष, सचिव कमलेश, प्रमोद वर्मा मीडिया प्रभारी, टिंकू कोरी, बसंत कोरी, कमलेश, सिया शरण, जीतू कोरी का सराहनीय योगदान रहा एवं कार्यक्रम में काफी संख्या में महिलायें, युवा व बुजुर्ग शामिल हुए।
Created On :   3 Aug 2023 2:17 PM IST