अष्टमीं तिथि पर महर्षि विद्या मंदिर में हुआ कन्या पूजन

अष्टमीं तिथि पर महर्षि विद्या मंदिर में हुआ कन्या पूजन
  • शक्ति की साधना का पर्व चैत्र नवरात्रि
  • अष्टमीं तिथि पर महर्षि विद्या मंदिर में हुआ कन्या पूजन

डिजिटल डेस्क, पन्ना। शक्ति की साधना का पर्व चैत्र नवरात्रि श्रद्धा भक्ति भाव के साथ सम्पन्न हो रहा है। आज १६ अप्रैल को अष्टमी तिथि पर महर्षि विद्या मंदिर जनकपुर में कन्या पूजन का आयोजन किया गया। जिसमें कक्षा एलकेजी से कक्षा तीन के छात्र-छात्राओं द्वारा देवी माँ के नौ स्वरूपों एवं श्रीराम दरबार की झांकी का मन मोहक मंचन किया गया। आयोजित कार्यक्रम में सबसे पहले गुरू पूजन कार्यक्रम हुआ तत्पश्चात देवी शक्ति के नौ स्वरूपों में सुसज्जित कन्याओं एवं श्रीराम दरबार का पूजन अर्चन हुआ। विद्यालय में उपस्थित समस्त कन्याओं का प्राचार्य एवं शिक्षक-शिक्षिकाओं द्वारा पाद प्राच्छलन कर रोली, चावल तिलक लगाकर पूजन किया गया तथा उपस्थित समस्त कन्याओं को कन्या भोजन में सम्मलित किया गया। विद्यालय प्राचार्य ने इस अवसर पर नवरात्रि पर्व के महत्व को बताया गया तथा कलम उपहार स्वरूप दी गई। आयोजित कार्यक्रम में विद्यालय के प्राचार्य पी.के. दीक्षित ने आयोजन की सफलता का श्रेय शिक्षक-शिक्षिकाओं एवं वरिष्ठ छात्राओं को दिया गया तथा उनके उज्जवल भविष्य की शुभकामनायें दी गई। आयोजन का समापन जय गुरूदेव के उद्घोष के साथ सम्पन्न हुआ।

यह भी पढ़े -आत्महत्या के लिए दुष्प्रेरित करने के मामले में चार आरोपियों को दस-दस वर्ष का कठोर कारावास

Created On :   17 April 2024 1:14 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story