- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- पन्ना
- /
- खोरा चौकी प्रभारी की जांच अजयगढ...
पन्ना: खोरा चौकी प्रभारी की जांच अजयगढ एसडीओपी से न कराए जाने पीडितों ने सौंपा आवेदन
डिजिटल डेस्क, पन्ना। धरमपुर थाना की पुलिस चौकी खोरा में चौकी प्रभारी के पद पर पदस्थ रहे एएसआई शिशिर मण्डल के विरूद्ध राममूरत उर्फ बेटा लोध पिता रामकिशुन लोध निवासी खोरा द्वारा पुलिस अधीक्षक पन्ना के नाम एक शिकायती आवेदन पत्र सौंपते हुए मांग की गई है कि दिनांक ०९ सितम्बर २०२३ को पुलिस चौकी खोरा प्रभारी एएसआई शिशिर मण्डल द्वारा उन्हें अभद्र गालियां देते हुए लात-घूसों व डण्डे से उनके साथ मारपीट की गई। जिस पर उनके द्वारा इसकी शिकायत दिनांक ११ सितम्बर २०२३ को पुलिस अधीक्षक पन्ना से की गई थी। जिस पर पुलिस अधीक्षक द्वारा चौकी प्रभारी की जांच अनुविभागीय अधिकारी पुलिस अजयगढ को सौंपी गई है।
दिनांक २२ सितम्बर २०२३ को जांच प्रकरण में गवाह श्रीपाल पिता सुन्दर लोध को पुलिस चौकी खोरा से आरक्षक राहुल, श्रीपाल के घर पहुंचकर उसे अपने साथ अजयगढ ले आया तथा अजयगढ में शिशिर मण्डल द्वारा श्रीपाल को धमकाया गया और कहा गया कि मैं जैसा कहूं वैसे ही बयान एसडीओपी के समक्ष देना नहीं तुझे भी जेल भिजवा दूंगा। वहीं श्रीपाल द्वारा आरोप लगाया गया कि अनुविभागीय अधिकारी पुलिस के कार्यालय में मेरे द्वारा जो बयान दिए गए वैसे बयान भी दर्ज नहीं किए गए हैं। जिस पर आवेदक राममूरत उर्फ बेटा का आरोप है कि एसडीओपी अजयगढ द्वारा निष्पक्ष जांच नहीं की जा रही है। आवेदन के माध्यम से मांग की गई कि मामले की जांच किसी अन्य वरिष्ठ पुलिस अधिकारी को सौंपी जाये।
Created On :   26 Sept 2023 12:47 PM IST