पन्ना: खोरा चौकी प्रभारी निलंबित

खोरा चौकी प्रभारी निलंबित

डिजिटल डेस्क, पन्ना। पुलिस अधीक्षक पन्ना सांई कृष्ण थोटा ने खोरा चौकी प्रभारी शिशिर मण्डल को निलंबित करते हुए लाइन अटैच किए जाने का आदेश विगत दिनांक को जारी किया गया है। चौकी प्रभारी के निलंबन को लेकर जो जानकारी सामने आई है उसके अनुसार बीते दिनों खोरा ग्राम से आए बडी संख्या में ग्रामीणों द्वारा पुलिस अधीक्षक को चौकी प्रभारी के संबध में फरियादियों से अभ्रदता का व्यवहार करने, रिश्वत मांगने तथा फर्जी प्रकरण बनाने की शिकायत की गई थी। शिकायत जांच में प्राथमिक रूप से पुष्टि होने पर पुलिस अधीक्षक ने कार्यवाही की गई है। ग्रामीणों द्वारा दो दिन पूर्व पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंचकर चौकी प्रभारी खोरा के विरूद्ध शिकायत की गई थी ग्रामीणों द्वारा पुलिस अधीक्षक को बताया गया कि गांव के पंच को झूठे मामले में फंसाकर जेल भेज दिया गया था।

Created On :   14 Sept 2023 2:06 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story