- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- पन्ना
- /
- आदिवासी-वनवासियों द्वारा किया गया...
आदिवासी-वनवासियों द्वारा किया गया खूंटा गाडो आंदोलन का आगाज
By - Bhaskar Hindi |8 Aug 2023 11:33 AM IST
डिजिटल डेस्क, मोहन्द्रा नि.प्र.। मोहन्द्रा के ग्राम दमुइया में दिनांक ०६ अगस्त २०२३ को खूंटा गाडो आंदोलन किया गया। जिसमें आदिवासी-वनवासी जल, जंगल और जमीन के तहत जिन लोगों के जमीन के पट्टे नहीं बने हैं और वह इस जमीन पर वर्ष २००५ से काबिज हैं। उन आदिवासियों द्वारा पट्टों की मांग की जा रही है। क्रांतिकारी ग्राम विकास संगठन के लोगों द्वारा कहा गया कि यह आंदोलन तब तक जारी रहेगा जब आदिवासी-वनवासियों को जमीन के पट्टे नहीं मिल जाते हैं। इस आंदोलन में शाहनगर एवं पवई ब्लाक के ग्रामों सहित इंजीनियर जवाहर लाल कुशवाहा, नबी मोहम्मद, साजन सिंह, भोले, अनंतराम, राजबहादुर, सुखलाल, गर्जन व बल्देव सिंह आदि शामिल रहे।
Created On :   8 Aug 2023 11:33 AM IST
Next Story