पन्ना: महाविद्यालय में व्याख्यान का किया गया आयोजन

महाविद्यालय में व्याख्यान का किया गया आयोजन

डिजिटल डेस्क, पन्ना। स्वामी विवेकानंद कैरियर मार्गदर्शन योजना उच्च शिक्षा भोपाल के निर्देशानुसार छत्रसाल शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय पन्ना में विद्यार्थियों को विषय भविष्य में रोजगार के अवसर पर विषय विशेषज्ञ व्याख्यान का आयोजन किया गया। इस अवसर पर विषय विशेषज्ञ महाविद्यालय के वनस्पति शास्त्र विभाग के सहायक प्राध्यापक डॉ. आनंद चौरसिया ने स्नातक अंतिम वर्ष के विद्यार्थियों को भविष्य में रोजगार के कितने अवसर है और इसको पाने के लिए हमें कैसे तैयारी करनी चाहिए इन सभी से अवगत कराया। साथ ही छात्र एवं छात्राओं को सरकारी नौकरी के साथ-साथ प्राइवेट कंपनी में रोजगार के अवसर को विस्तारपूर्वक समझाते हुए स्वरोजगार से संबंधित भी जानकारी दी।

उन्होंने विद्यार्थियों द्वारा पूछे गए संबंधित प्रश्नों को बड़ी सहजता से बताया। महविद्यालय के प्राचार्य डॉ. एच.एस. शर्मा के नेतृत्व एवं संरक्षण में तथा ट्रेनिंग एवं प्लेसमेंट अधिकारी व कार्यक्रम के संयोजक डॉ. बी.एन. जायसवाल की उपस्थिति में कार्यक्रम का सफल आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में स्नातक अंतिम वर्ष के सभी विद्यार्थियों ने अपनी सहभागिता दी और लाभान्वित भी हुए। इस कार्यक्रम में स्वामी विवेकानंद कैरियर मार्गदर्शन प्रकोष्ठ के जिला नोडल अधिकारी डॉ. सिद्धू सिंह, सहसंयोजक डॉ. सतीश त्रिपाठी, वाणिज्य विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ. सचिन गोयल व अन्य प्राध्यापक उपस्थित रहे।

Created On :   25 Nov 2023 11:43 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story