पन्ना: वैष्णव माता विधि महाविद्यालय में विधिक जागरूकता कार्यक्रम आयोजित

वैष्णव माता विधि महाविद्यालय में विधिक जागरूकता कार्यक्रम आयोजित

डिजिटल डेस्क, पन्ना। मध्य प्रदेश राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण जबलपुर के निर्देशानुसार एवं प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण कु. भावना साधौ के मार्गदर्शन में एवं जिला न्यायाधीश सह सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण पन्ना राजेंद्र कुमार पाटीदार की अध्यक्षता, न्यायिक मजिस्ट्रेट मोहित बडक़े एवं जिला विधिक सहायता अधिकारी देवेंद्र सिंह परस्ते सहित महाविद्यालय संचालक अंकुर त्रिवेदी, महाविद्यालय प्राचार्य अविनाश पाण्डेय व विधि संकाय प्रभारी राजकुमार सेन की उपस्थिति में महाविद्यालय में विधिक जारूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की शुरूआत मां सरस्वती के चित्र पर अतिथियों द्वारा दीप प्रज्जवल व माल्यापर्ण कर की गई। इसके बाद उपस्थित सभी अतिथियों का स्वागत महाविद्यालय स्टॉफ द्वारा किया गया। कार्यक्रम में विधिक सहायता अधिकारी देवेन्द्र सिंह परस्ते ने महाविद्यालय के छात्र-छात्राओं को लीगल एड क्लीनिक से संबधित जानकारी दी है।

इसके बाद व्यवहार न्यायाधीश वरिष्ठ खण्ड मोहित बडके ने सभी को लैंगिग अपराधों से बालकों का संरक्षण अधिनियम, बाल यौन शोषण सहित अन्य कानूनी जानकारी से अवगत कराया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए जिला न्यायाधीश राजेन्द्र पाटीदार द्वारा भ्रष्टाचार निवारण कानून व लोकायुक्त की कार्यप्रणाली से सभी को अवगत कराते हुए कहा कि सभी लोगों को आज के समय में कानून की बुनियादी जानकारी होनी चाहिए जिससे यदि किसी के साथ र्दुभाग्यवश कोई घटना कारित होती है तो उससे वह स्वयं को सुरक्षित करते हुए सुलभ न्याय प्राप्त कर सके। इस दौरान विधि संकाय से सहायक प्राध्यापिका आस्था सिंह, सहायक प्राध्यापक विवेक पाठक, व्याख्याता एडवोकेट श्रवण कुमार शर्मा, एडवोकेट नवीन शर्मा, नर्सिंग महाविद्यालय से शिभा सिंह सोलंकी, रामश्री कुशवाहा, साधना साहू, सहायक प्राध्यसापक अतुल पाण्डेय, भूपेन्द्र चौबे, अमित पाण्डेय, रजनीश गुप्ता, नितिका डनायक, नेहा सेन, श्रद्धा नायक, रिचा तिवारी, सविता रैकवार, गीता प्रजापति सहित समस्त महाविद्यालय स्टॉफ उपस्थित रहा।

Created On :   10 Oct 2023 11:18 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story