पन्ना: विश्व एड्स दिवस पर लगाया विधिक साक्षरता शिविर

विश्व एड्स दिवस पर लगाया विधिक साक्षरता शिविर

डिजिटल डेस्क, पन्ना। प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश व जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की अध्यक्ष भावना साधौ की अध्यक्षता में आज जिला न्यायालय के एडीआर भवन में विश्व एड्स दिवस के मौके पर एक सामाजिक संस्था के समन्वय से एड्स के प्रति जन जागरूकता के लिए विधिक साक्षरता शिविर लगाया गया। इस दौरान प्रधान जिला न्यायाधीश द्वारा सामाजिक संस्था के माध्यम से जिले में एड्स जागरूकता के लिए संचालित कार्यक्रमों की जानकारी प्राप्त की गई। साथ ही संस्था सदस्यों से प्राधिकरण के वॉलेंटियर्स के सहयोग से सुदूर ग्रामीण अंचल तक आम नागरिकों के मध्य स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता और एड्स से बचाव व उपचार की जानकारी देने का आव्हान भी किया।

जिला न्यायाधीश एवं प्राधिकरण के सचिव राजेन्द्र कुमार पाटीदार ने संस्था के सभी कार्यकर्ताओं को नालसा-सालसा की एड्स संबंधी सभी योजनाओं की जानकारी देकर जिले के स्वास्थ्य विभाग से समन्वय स्थापित कर उक्त कार्य में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा सहयोग करने का आश्वासन दिया गया। संस्था के प्रमुख द्वारा जिले में एड्स के संबंध में चलाई जा रही सभी गतिविधियों की विस्तार से जानकारी दी गई। जिला विधिक सहायता अधिकारी देवेन्द्र सिंह परस्ते द्वारा कार्यक्रम का संचालन किया गया।

Created On :   2 Dec 2023 1:07 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story