विधायक कप क्रिकेट टूर्नामेण्ट का समापन आज होगा फाइनल मेैच

विधायक कप क्रिकेट टूर्नामेण्ट का समापन आज होगा फाइनल मेैच
समापन समारोह में पूर्व भारतीय टीम के क्रिकेटर नमन ओझा होंगे शामिल

डिजिटल डेस्क, पन्ना। मध्य प्रदेश शासन खनिज संसाधन एवं श्रम मंत्री तथा पन्ना विधायक बृजेन्द्र प्रताप सिंह द्वारा आयोजित विधायक कप क्रिकेट टूर्नामेण्ट का भव्यता पूर्वक समापन समारोह बुधवार १७ मई २०२३ को शहर स्थित नजरबाग छत्रसाल स्टेडियम में संपन्न होगा। समापन समारोह के पूर्व टूर्नामेण्ट का फाइनल मैच खेला जायेगा। टूर्नामेण्ट के समापन समारोह में पूर्व अंतर्राराष्ट्रीय क्रिकेटर नमन ओझा मुख्य अतिथि के रूप में शामिल होने के लिए पन्ना पहँुचेगे। जिनके नगर आगमन पर भव्य स्वागत किया जायेगा। जानकारी में बताया गया कि नमन ओझा शाम को ०६ बजे मोहन निवास चौराहा पहँुचेगे जहां से उनका भव्य स्वागत होगा तथा मोहन निवास चौराहा, पावर हाउस चोैराहा, गांधी चौक,

कोतवाली चौराहा मार्ग से होते हुए श्री ओझा नजरबाग छत्रसाल स्टेडियम में चल रहे क्रिकेट टूर्नामेण्ट के फाइनल मैच तथा समापन समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में शामिल होगे। विधायक कप टूर्नामेण्ट के समापन कार्यक्रम के उपलक्ष्य में छत्रसाल नजरबाग स्टेडियम में मुबंई इंटरनेशनल म्यूजिक बैण्ड द्वारा शाम ५ बजे से रंगारंग प्रस्तुति दी जायेगी। टूर्नामेण्ट के समापन कार्यक्रम में भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सांसद खजुराहो विष्णुदत्त शर्मा एवं मंत्री बृजेन्द्र प्रताप सिंह भी शामिल रहेगे। टूर्नामेण्ट के फाइनल मैच एवं समापन कार्यक्रम में जिलेवासियो एवं नगरवासियों से शामिल होने की अपील नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमती मीना पाण्डेय, विधायक प्रतिनिधि विष्णु पाण्डेय, जिला क्रिकेट संघ के अध्यक्ष सुरेन्द्र सिंह परमार द्वारा की गई है।

खोरा ने सिद्धपुर को अंतिम लीग मैच में दो विकेट से हराया

विधायक क्रिकेट टूर्नामेण्ट के अंतर्गत रात्रिकालीन क्रिकेट मैचो का आयोजन किया जा रहा है सोमवार को अंतिम लीग मैच खोरा तथा सिद्धपुर की बीच खेला गया जिसमें खोरा की टीम ने सिद्धपुर को रोमांचक मैच में दो विकेट से पराजित किया पहले बल्लेबाजी करते हुए सिद्धपुर की टीम ने १० ओवरो में ७३ रन बनाये। जिसके जबाव में ८ विकेट खोकर खोरा ने जीत का लक्ष्य पूरा कर लिया खोरा की ओर से ऊदल सिंह ने ०५ छक्को की मदद से शानदार ४० रन का योगदान अपनी टीम को दिया। मैच में अंपायरिग आर.पी. लुनिया और स्वप्निल खरे द्वारा की गई स्कोरिंग राजकुमार रिछारिया और कामेंट्री राजेश मिश्रा ने की।

Created On :   17 May 2023 2:34 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story