पन्ना: गल्ला मण्डी शराब दुकान में मनमाने रेट पर बेचीं जा रही शराब

गल्ला मण्डी शराब दुकान में मनमाने रेट पर बेचीं जा रही शराब

डिजिटल डेस्क, पन्ना। शासन द्वारा नई आबकारी नीति के तहत जिले में देशी व विदेशी शराब दुकान को कम्पोजिट कर एक ही दुकान से देशी व विदेशी मदिरा विक्रय की जा रही है। जिसमें पन्ना शहर की गल्ला मण्डी पन्ना-पहाडीखेरा मार्ग पर स्थित शराब दुकान जो कि विनोद कुमार राय आबकारी ठेकेदार के नाम पर है। यहां दुकान में शराब विक्रय हेतु बैठे कर्मचारियों द्वारा अपने मन मुताबिक रेट पर शराब बेचीं जा रही है और जब लोगों द्वारा इसका विरोध किया जाता है तो वह लडने-झगडने पर उतारू हो जाते हैं साथ ही कहते हैं कि हमारा कोई कुछ नहीं बिगाड सकता जहां शिकायत करना हो कर लो। ज्ञात हो कि गत दिवस वार्ड क्रमांक ०४ की वार्ड पार्षद द्वारा भी इस संबध में आबकारी विभाग को एक लिखित शिकायत की गई थी जिसमें वार्ड पार्षद पार्वती जाटव ने आरोप लगाते हुए कहा था कि शराब दुकान निर्धारित समय अवधि के बाद देर रात तक संचालित होती है आबकारी शराब दुकान के बाहर दुकान के बगल में ही लोगो को शराब पिलाई जा रही है। वहीं इस दुकान में शराब लेने गए लोगों द्वारा बताया गया कि शराब की बोतल पर जो मूल्य अंकित होता है उससे अधिक दाम पर शराब बेचीं जा रही है। इस संबध में रानीगंज मोहल्ला निवासी गोलू बक्शी, भूरे पाल निवासी नारंगीबाग व मनोज कुशवाहा लल्लन निवासी नारंगीबाग द्वारा जिला आबकारी अधिकारी के नाम लिखित शिकायत करते हुए इस संबध में कार्यवाही की मांग की गई है।

Created On :   30 Sept 2023 3:44 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story