कार से अवैध रूप से ले जायी जा रही ५० हजार की शराब जप्त

कार से अवैध रूप से ले जायी जा रही ५० हजार की शराब जप्त

डिजिटल डेस्क, पन्ना। कार से अवैध रूप से शराब परिवहन की सूचना मिलने पर अमानगंज पुलिस द्वारा कार्यवाही करते हुए कार के अंदर रखी गई ५० हजार रूपए मूल्य की शराब जप्त की गई है। पुलिस द्वारा कार्यवाही के संबध में जानकारी दी गई दिनांक ११ जून को थाना प्रभारी अमानगंज को मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई कि अवैध रूप से कार में शराब में ले जायी जा रही है जिसके थाना प्रभारी द्वारा वरिष्ठ अधिकारियो को जानकारी देकर मार्गदर्शन प्राप्त करते हुए बल के साथ रवान हुए। अमानगंज पन्ना रोड ढुरौहा के पास सडक़ के किनारे छिपकर वाहन का इंतजार किया कुछ देर के बाद स्लेटी रंग की कार आती दिखाई दी गई उसे घेराबंदी कर रोक गया तथा कार की तलाशी ली गई जिसमें डिग्गी में खाकी रंग के काटूर्न में १२ पेटी अवैध देशी प्लेन शराब मात्रा कुल ११० लीटर कीमतन लगभग ५० हजार रूपए रखी पाई गई।

पुलिस टीम द्वारा शराब के परिवहन को लेकर आरोपी चालक छोटू उर्फ सनी प्रताप सिंह पिता राजेंद्र सिंह परमार उम्र 23 साल निवासी पगरा से पॅूछताछ की गई जिसके पास शराब के परिवहन के संबध दस्तावेज नही पाए जाने पर शराब की जप्ती की कार्यवाही की गई तथा आरोपी के विरूद्ध थाने में आबकारी एक्ट की धारा ३४(२)के तहत मामला पंजीबद्ध कर अवैध परिवहन के उपयोग में लाई गई कार को भी जप्त किया गया तथा आरोपी की गिरफ्तारी की गई। थाना प्रभारी अरविन्द कुजूर के नेतृत्व में की गई कार्यवाही में उपनिरीक्षक रवि जादौन, डी.पी. मिश्रा,सहायक उपनिरीक्षक सुशील तिर्की राघवेन्द्र प्रधान प्रधान आरक्षक रज्जाक खान,रामसोहावन पटेल, दुर्गा दहायत आर.राजीव मिश्रा, हेमंत, गिरधारीलाल, बरदानी, आनंद लखन, रागनी, उमाश्री का सराहनीय योगदान रहा।

Created On :   12 Jun 2023 2:44 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story