- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- पन्ना
- /
- निर्माणाधीन सड़क की पुलिया में...
पन्ना: निर्माणाधीन सड़क की पुलिया में उपयोग हो रही लोकल गिट्टी और डस्ट
डिजिटल डेस्क, बृजपुर नि.प्र.। बेहतर आवागमन की सुविधा को लेकर निर्माणाधीन सडक़ों की गुणवत्ता की निगरानी नहीं होने की वजह से ठेेकेदारों द्वारा मनमाने तरीके से सडक़ों का निर्माण कार्य किया जा रहा है। क्षेत्राचंल अंतर्गत भमका से चैनसिंह धरमपुर तक पक्की सडक़ का निर्माण कार्य विधानसभा चुनाव के पूर्व स्वीकृत हुआ था। लगभग दो किलोमीटर लंबाई क्षेत्र में सडक़ निर्माण कार्य के तहत मिट्टी मुरम ठेकेदार द्वारा डलवाई गई है साथ ही साथ साइडों को भरने का काम किया गया है इसके साथ ही सडक़ में भमका के पास पुलिया का निर्माण कार्य करवाया जा रहा है किन्तु पुलिया के निर्माण कार्य में उपयोग की जाने वाली सामग्री की गुणवत्ता पर सवाल खडे हो रहे हेै आरोप लग रहे है कि निर्माणाधीन पुलिया में हीरा खदानों से ली गई लोकल गिट्टी का उपयोग किया जा रहा है। इसके साथ ही साथ निर्माण कार्य में डस्ट का उपयोग किया जा रहा है क्षेत्रीय लोगों का कहना है कि लोकल गिट्टी तथा डस्ट का उपयोग होने से पुलिया का निर्माण कार्य गुणवत्ता विहीन किया जा रहा है और निर्माणाधीन पुलिया इसके चलते टिकाऊ नहीं होगी।
सडक़ निर्माण कार्य को लेकर निर्माण एजेन्सी के तकनीकी अधिकारियों द्वारा मॉनीटिरिंग नहीं किए जाने के आरोप लग रहे है अथवा यह भी कहा जा रहा है कि मिलीभगत से घटिया निर्माण कार्य किया जा रहा है। सडक़ निर्माण के पूर्व जन सामान्य एवं जानकारी पारदर्शिता के जरूरी होता जाता है कि निर्माण एजेन्सी द्वारा निर्माण कार्य प्रारंभ करने के पूर्व सडक़ संबधी सामान्य जानकारियां के साथ व्यय होने वाली राशि के संबध में बोर्ड लगा जाना चाहिए किन्तु सडक़ के निर्माण कार्य शुरू हुई लगभग एक माह से भी अधिक समय हो गया है सडक़ निर्माण संबधी बोर्ड भी नहीं लगाया गया है जिससे लोगों को इस बात की जानकारी भी नहीं है कि किस विभाग और किस ठेकेदार द्वारा सडक़ निर्माण कार्य करवाया जा रहा है बताया जा रहा है कि राज्य खनिज निधि से जिले को विधानसभा चुनाव के पूर्व राशि प्राप्त हुई थी उसी राशि से सडक़ का निर्माण कार्य स्वीकृत किया गया था स्थानीय क्षेत्रवासियों ने जिला प्रशासन से अपेक्षा की है कि सडक़ और पुलिया का निर्माण कार्य गुणवत्तापूर्ण तरीके से पूरा हो इसके लिए वर्तमान में हुए कार्य की जांच की जाये साथ ही साथ यह सुनिश्चित किया जाये कि मानकों के अनुरूप सडक़ का निर्माण कार्य पूरा हो।
Created On :   27 Nov 2023 12:28 PM IST