- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- पन्ना
- /
- व्यापारी के गोदाम का ताला टूटा, २४...
पन्ना: व्यापारी के गोदाम का ताला टूटा, २४ क्विंटल उड़द की हुई चोरी
डिजिटल डेस्क, पन्ना। पन्ना जिले के गुनौर थाना मुख्यालय के साकेतनगर निवासी एक व्यापारी के कस्बा स्थित सिली में गोदाम के चैनल गेट तथा कमरे का ताला तोडक़र अज्ञात चोर द्वारा ४० बोरी उड़द वजन कुल २४ क्विंटल की चोरी किए जाने की घटना सामने आई है। व्यापारी रवि जैन पिता राकेश कुमार जैन उम्र २८ वर्ष निवासी साकेतनगर कॉलोनी गुनौर द्वारा वारदात के संबध में थाने में मामला पंजीबद्ध कराया गया है। जिस पर पुलिस ने अज्ञात चोर के विरूद्ध मामला दर्ज कर विवेचना में लिया है। व्यापारी द्वारा जानकारी देते हुए बताया कि सिली गांव के पीछे की ओर मोहल्ले में रामबहादुर चतुर्वेदी का मकान किराये पर लिए है जिसमें खरीदकर गल्ला स्टॉक में उड़द, बटरी के भरे बोरे रखे थे। दिनांक ०८ अक्टूबर २०२३ की रात्रि को उसके कर्मचारी भागीरथ द्वारा ५१ बोरे उड़द के ०८ बजे रखवाये गए तथा कमरे एवं चैनल गेट का ताला बंद कर चाबी मुझे दे दी गई थी।
दिनांक ०९ अक्टूबर २०२३ को सूरज रैकवार अपने खेत की ओर जा रहा था तो उसने गोदाम का चैनल गेट खुले होने पर फोन से जानकारी दी गई जिसके बाद वह अपने भाईयों के साथ गोदाम पर पहँुचा तो देखा कि चैनल गेट व कमरे का ताला टूटा हुआ था दरवाजे के आसपास उड़द बिखरी पडी थी। स्टॉक में ४० बोरी उड़द के नहीं थे कोई अज्ञात चोर ८-९ अक्टूबर की राित्र में ४० बोरी कुल २४ क्विंटल उड़द चोरी करके ले गया है जिसकी कीमत ९५ हजार रूपए के लगभग होती है। फरियादी ने बताया कि गोदाम के आजूबाजू में श्री राजपूत व श्री लोधी के घर है। व्यापारी की रिपोर्ट पर पुलिस ने अज्ञात आरोपी के विरूद्ध धारा ४५७, ३८० आईपीसी का मामला दर्ज किया गया है।
Created On :   12 Oct 2023 12:01 PM IST