पन्ना: कई सालों से रिपेयर नहीं हुई लोकपाल सागर की नहर

कई सालों से रिपेयर नहीं हुई लोकपाल सागर की नहर

डिजिटल डेस्क, पन्ना। जल संसाधन विभाग की नहरों की देखरेख का रखरखाव के लिए जल उपभोक्ता संस्थायें बनाईं गईं थीं जो कि गुमनामी के अंधेरे में खो गईं हैं और सिंचाई विभाग के अधीन नहरों की देखरेख व रखरखाव मरम्मत आदि का कार्य न तो विभाग कर रहा है और न ही जल उपभोक्ता संस्थायें इस पर कुछ कर पा रहीं हैं। पन्ना विकासखण्ड अंतर्गत पन्ना शहर से लगे लोकपाल सागर तालाब जिससे करीब आधा दर्जन किसानों को सिंचाई के लिए पानी तालाब से मिलता रहा है परंतु तालाब का पानी नगर पालिका द्वारा पेयजल के लिए लिए जाने की वजह से किसानों को थोडा बहुत ही पानी मिल पा रहा है। वह भी नहर के खराब हो जाने की वजह से किसानों के खेतों तक नहीं पहुंच पा रहा है। पन्ना शहर के लोकपाल सागर तालाब कि दो अलग-अलग नहरें हैं जिनमें से एक नहर जनकपुर क्षेत्र के किसानों की सिंचाई के लिए बनाईं गई थी दूसरी नहर राजापुर, सुनहरा, कटरा आदि ग्रामों के किसानों के लिए बनाई गई थी किंतु दोनों नहरों की वर्षों से मरम्मत नहीं की गई है जिसके चलते नहर की स्थिति यह हो गई है कि आधे से अधिक नहर का नामोंनिशान भी मिट गया है। नहर में पानी नहीं पहुंचने की वजह से नहर अतिक्रमण की भी चपेट में आती जा रही है।

नजर की स्थिति को लेकर क्षेत्रीय किसानों द्वारा पूर्व में कई बार विभाग एवं जनप्रतिनिधियों के समक्ष समस्या रखी गई। इसको लेकर काफी समय पहले मंत्री बृजेन्द्र प्रताप सिंह द्वारा जल संसाधन विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए गए थे किंतु जल संसाधन विभाग द्वारा नहर की मरम्मत कराने को लेकर न तो कोई योजना बनाई गई और न ही कार्य प्रारंभ किया गया। जिसके चलते नहर की स्थिति जस की तस पडी हुई है। अब जब एक बार फिर से रबी की बोवनी का समय चल रहा है किंतु नहर की मरम्मत नहीं हुई है जिसके चलते किसानों को इस बार भी नहर से पानी उनके खेतों तक पहुंचने की उम्मीद नहीं हैं।

लोकपाल सागर नहर की तरह भी कटरा बांध की नहर की स्थिति मरम्मत नहीं होने से लगातार खराब होती जा रही है। नहर कई जगह फूट चुकी है और काफी मात्रा में नहर के खुलने के बाद पानी बहकर बर्बाद चला जाता है। बेहतर होता यदि जल संसाधन विभाग लोकपाल सागर तालाब तथा कटरा बांध की नहर की मरम्मत एवं सुधार कार्य के लिए काम योजना तैयार कर काम स्वीकृत करता जब तक ऐसा नहीं हो जाता तब तक जल संसाधन विभाग को चाहिए कि जहां पर नहर का सुधार कार्य किया जा सकता है उसे तत्काल ही सुधार करवाया जाये जिससे किसानों की परेशानी दूर हो सके।

Created On :   27 Nov 2023 12:57 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story