पन्ना: भक्तिभाव के साथ मनाई गई भगवान महावीर स्वामी की जयंती

भक्तिभाव के साथ मनाई गई भगवान महावीर स्वामी की जयंती
  • भक्तिभाव के साथ मनाई गई भगवान महावीर स्वामी की जयंती
  • नगर के धाम मोहल्ला तथा बडा बाजार स्थित जैन मंदिर में कार्यक्रम हुए आयोजित
  • धूमधाम के साथ नगर में निकली श्रीजी की विमान यात्रा, जगह-जगह उतारी गई आरती

डिजिटल डेस्क, पन्ना। जैन धर्म के २४वें और अंतिम तीर्थांकर भगवान महावीर स्वामी का जन्मकल्याण उत्सव जिले भर में जैन धर्मालंबियों द्वारा आज रविवार को भक्तिभाव के साथ हर्षाेल्लास पूर्वक मनाया गया। भगवान महावीर स्वामी का जन्म करीब ढाई हजार साल पहले वैशाली के गणतंत्र राज्य छत्रीय कुण्डलपुर में हुआ था। तीस वर्ष की आयु में भगवान महावीर स्वामी ने संसार से विरक्त होकर राज्य वैभव त्याग दिया और संयास धारण कर आत्मकल्याण के पद पर निकल गए। पंचशीर्ष सिद्धांत अंहिसा सत्य, अपरिग्रह, अचौर्य और बह्मचार्य का संदेश देने वाले भगवान महावीर के जन्मोत्सव पर जैन समाज भक्तिभाव में डूब गया। भगवान महावीर स्वामी की जयंती के उपलक्ष्य में जैन युवा मण्डल द्वारा सुबह पाश्र्वनाथ दिगम्बर जैन मंदिर बडा बाजार से सवारी निकाली तथा महावीर स्वामी के जयघोष के साथ जन्म कल्याण उत्सव का खुशी के साथ आगाज किया। प्रभात फेरी नगर के प्रमुख मार्गोंका भ्रमण कर धाम मोहल्ला स्थित पाश्र्वनाथ दिगम्बर जैन मंदिर बडे जैन मंदिर में सम्पन्न हुई।

यह भी पढ़े -श्री जुगल किशोर जी मंदिर में लगा आरओ वाटर प्लान्ट बंद, श्रद्धालुओं को नहीं मिल पा रहा है शुद्ध और शीतल पेयजल

प्रात: ८ बजे दिगम्बर जैन मंदिर बडा बाजार में महावीर स्वामी की वृहत पाषाण प्रतिमा का विधि-विधान पूर्वक अभिषेक पूजन करते हुए जन्म कल्याण उत्सव की क्रियायें सम्पन्न हुई। धाम मोहल्ला बडे जैन मंदिर में भी भगवान महावीर स्वामी का अभिषेक पूजन कार्यक्रम सम्पन्न हुआ। भगवान महावीर स्वामी की जयंती के उपलक्ष्य में भगवान की विमान यात्रा भक्तिभाव के साथ नगर में निकाली गई। विभान शोभायात्रा धाम मोहल्ला स्थित बडे दिगम्बर जैन मंदिर से हुई जहां पर महावीर स्वामी का अभिषेक पूजन आरती करते हुए शोभा को विमान में विराजमान कराया गया और सैकडों की संख्या में जैन समाज के नर-नारी, युवक-युवतियां बच्चे जयघोष एवं भजन के करते हुए बैण्ड-बाजे के साथ विमान यात्रा में शामिल होकर बढ चले। धाम मोहल्ला से शुरू हुई श्रीजी की शोभा यात्रा पुरानी कचेहरी, अजयगढ चौराहा से बडा बाजार मार्ग से बडा बाजार स्थित जैन मंदिर पहँुची जहां पर विमान से श्रीजी की शोभा को उतारा गया और अभिषेक पूजन के साथ श्रद्धालुओं ने आरती की। अभिषेक पूजन एवं आरती के बाद पुन: श्रीजी की शोभा भव्य विमान में विराजमान हुई तथा शोभायात्रा पुन: शुरू होकर गोविन्द जी चौराहा, कटरा बाजार,कोतवाली चौराहा से गांधी चौक से होते हुए कचेहरी चौराहा से होकर धाम मोहल्ला स्थित जैन मंदिर में सम्पन्न हुई।

यह भी पढ़े -विद्यालय प्रबंधन पुस्तक व अन्य सामग्री तय स्थान से क्रय करने के लिए अभिभावकों पर नहीं बना सकते दबाव

सडक़ में सजाई रंगोली, जगह-जगह हुई श्रीजी की शोभा यात्रा मेंं आरती

भगवान महावीर स्वामी की जयंती पर जैन समाज में अपार उत्साह देखा गया लोगों द्वारा शोभा यात्रा के लिए जगह-जगह तैयारी की गई। जैन समाज के व्यापारी एवं श्रद्धालुओं द्वारा उत्साह पूर्वक स्वागत किया गया। महिलाओं एवं बच्चों द्वारा श्रीजी की विमान यात्रा के स्वागत के लिए सडक में आकर्षक रंगोली जगह-जगह बनाई गई थी। शोभायात्रा के पहुंचने पर परिवार के साथ आरती उतारी गई और महावीर स्वामी की शोभा के सामने मस्तक टेक कर नमन किया गया। धाम मोहल्ला स्थित बडा दिगम्बर जैन मंदिर में जयंती के उपलक्ष्य पर आरती विशेष प्रतियोगिता का शाम को आयोजन हुआ। भगवान के जन्मकल्याणक पर भगवान महावीर स्वामी की शोभा को झूले में झुलाया गया।

भाजपा प्रदेशाध्यक्ष ने जैन मंदिर पहुंचकर भगवान के किए दर्शन

भारतीय जनता पार्टी के प्रदेशाध्यक्ष सांसद विष्णुदत्त शर्मा महावीर स्वामी की जयंती के उपलक्ष्य में पन्ना के बडा बाजार जैन मंदिर दर्शन के लिए सुबह पहुंचे तथा महावीर स्वामी का पूजन अर्चन कर आशीर्वाद लिया। इस दौरान उन्होंने कहा कि भगवान महावीर स्वामी ने जिओ और जीनो दो का भाव दिया। भगवान महावीर स्वामी ने अपने सिद्धांतों को जन-जन तक पहँुचाया। जीव हत्या को उन्होंने पाप माना और और अंहिसा परमो धर्म का संदेश दिया। मंदिर में पूजन अर्चन कार्यक्रम में पन्ना विधायक बृजेन्द्र प्रताप सिंह, जबलपुर उत्तर से विधायक अभिलाष पाण्डेय, भाजपा के लोकसभा प्रभारी सतानंद गौतम, जिला भाजपा अध्यक्ष बृजेन्द्र मिश्रा अधिवक्ता विनोद तिवारी, जैन समाज के वरिष्ठ सदस्य त्रिलोक चंद्र जैन, डब्बू जैन, चंचल जैन भी शामिल हुए। भारतीय जनता पार्टी के जिलाध्यक्ष बृजेन्द्र मिश्रा एवं जबलपुर उत्तर विधायक अभिलाष पाण्डेय के साथ भाजपा पदाधिकारी द्वारा अजयगढ चौराहे में शोभायात्रा का स्वागत हुआ।

यह भी पढ़े -विद्यालय प्रबंधन पुस्तक व अन्य सामग्री तय स्थान से क्रय करने के लिए अभिभावकों पर नहीं बना सकते दबाव

बृजपुर में ढोल-नगाडों के साथ निकली भगवान महावीर की शोभा यात्रा

भगवान महावीर स्वामी के जन्म कल्याणक पर आज भगवान महावीर स्वामी के संदेश जियो और जीने दो देश के साथ भव्य शोभा यात्रा पारसनाथ दिगंबर जैन छोटा मंदिर से प्रारंभ होकर लालू चौराहा, छोटी बस स्टैण्ड, बड़े बस स्टैण्ड से होते हुए बाजार प्रांगण से चंदा प्रभु दिगंबर जैन बड़े मंदिर पहँुची जहां भगवान महावीर स्वामी के जन्म कल्याणक के अवसर पर भगवान महावीर स्वामी का जन्म अभिषेक जलधारा शांति धारा पूजन आरती भक्ति भाव के साथ की गई जिसमें प्रथम कलश पूजन का सौभाग्य अशोक जैन द्वितीय कलश नेमचंद्र जैन, विमल कुमार जैन, सुनील कुमार जैन, ऋषभ कुमार जैन एवं शांति धारा में प्रथम कलश का सौभाग्य प्राप्त किया। नेमचंद जैन द्वितीय कलश का सौभाग्य प्राप्त कर सुखमलचंद जैन भगवान महावीर स्वामी की सिर पर शांति धारा की गई। जैन समाज की शोभा यात्रा में दिगम्बर जैन समाज भी शामिल हुए।

देवेन्द्रनगर में भी निकली शोभा यात्रा, महिलाओं ने गाये मंगल गीत

भगवान महावीर स्वामी की जयंती के उपलक्ष्य में जैन समाज द्वारा नगर में श्रीजी की भव्य शोभायात्रा निकाली गई। जयंती के उपलक्ष्य में भक्तिभाव के साथ सुबह सामूूहिक रूप से जैन मंदिर में प्रतिष्ठाचार्य पंडित संकेत जैन के निर्देशन में अभिषेक पूजन शांतिधारा पूजन अनुष्ठान का आयोजन किया गया। महिलाओ ने भगवान के मंगल गीत गाकर भजन की प्रस्तुति दी। दोपहर भगवान महावीर स्वामी की शोभायात्रा निकाली गई जिसमें चांदी के रथ में भगवान महावीर स्वामी के बिम्ब को विराजमान किया गया आरती पूजन के साथ नगर में शोभायात्रा का जगह-जगह स्वागत हुआ। जैन श्रद्धालुओ द्वारा अपने दुकानो प्रतिष्ठानो तथा घरो के समीप मार्ग में रंगोली सजाकर शोभायात्रा के दौरान श्रीजी की आरती उतारी की गई तथा पूूजा की गई। जयंती पर आयोजित शोभायात्रा में जैन समाज पुरूष वर्ग कुर्ताे पैजामा की पोषाक तथा महिलायें केसरिया रंग की साडी व बच्चियां सफेद वस्त्र धारण कर वाद्य यंत्रो के साथ भक्तिभाव के साथ नाचते और जयजयकारे कर रहे थे। रात्रि में श्रीजी को सुन्दर पालना में झुलाया गया। जयंती कार्यक्रम में जैन समाज अध्यक्ष एडवोकेट प्रदीप जैन, उपाध्यक्ष रवि जैन, कोषाध्यक्ष मनीष जैन, सतीश जैन, मंत्री पंकज, दीपू जैन, इंद्रचंद जैन बट्टू मुनि व्यवस्था समिति प्रमुख रविन्द्र जैन, बब्लू जैन, प्रशांत जैन, अतुल जैन सहित समस्त कमेटी ने सभी का आभार व्यक्त किया।

Created On :   22 April 2024 1:29 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story