- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- पन्ना
- /
- मध्य प्रदेश पुलिस महानिदेशक ने...
मध्य प्रदेश पुलिस महानिदेशक ने पन्ना पहुंचकर लिया कानून व सुरक्षा व्यवस्था का जायजा
डिजिटल डेस्क, पन्ना। पुलिस महानिदेशक म.प्र. सुधीर कुमार सक्सेना निरंतर सम्पूर्ण प्रदेश की कानून व्यवस्था का जायजा ले रहे हैं। इसी तारतम्य में पुलिस महानिदेशक पन्ना जिले में पहुँचे और पुलिस अधीक्षक कार्यालय, महिला थाना एवं कोतवाली थाने का किया निरीक्षण। उनके द्वारा पुलिस महानिदेशक द्वारा लाइब्रेरी और लर्निंग सेन्टर एवं झूलाघर का लोकार्पण किया गया। इस दौरान उन्होंने बच्चों के लिये निर्मित लाइब्रेरी एवं लर्निंग सेन्टर को और बेहतर बनाने के निर्देश दिये। इस लाइब्रेरी एवं लर्निंग सेन्टर की स्थापना की गई जहाँ बच्चे एक स्थान पर बैठकर पुस्तकें पढ़ सके साथ ही आपस में विविध विषयों पर चर्चा कर सकें।
कैरियर काउन्सलर्स के माध्यम से भविष्य के लिये बेहतर मार्गदर्शन प्राप्त कर सकें। इस दौरान उन्होनें बच्चों से समर कैम्प में चल रही गतिविधियों की जानकारी भी ली। वे लाइन में संचालित समर कैम्प के बच्चो से मिले साथ ही उनके प्रशिक्षको से भी मुलाकात की। उन्होंने बच्चों को पढ़ाई के साथ ही साथ खेल तथा अन्य विधायें जैसे स्पोकन इंग्लिश, कम्प्यूटर तथा मार्शल आर्ट सीखने हेतु प्रोत्साहित किया। आज पुलिस लाइन परिसर में झूलाघर का लोकार्पण भी किया गया। जहाँ पुलिस स्टॉफ की महिला अधिकारी-कर्मचारी अपने छोटे बच्चों को छोड़ सकती हैं और बेफिक्र होकर अपने शासकीय कार्य कर सकती हैं। पुलिस महानिदेशक द्वारा पुलिस अधीक्षक पन्ना धर्मराज मीना के इस कार्य की सराहना की और झूलाघर को और बेहतर बनाने के निर्देश दिये।
महिला थाना एवं कोतवाली थाना का किया निरीक्षण
पुलिस महानिदेशक द्वारा महिला थाना एवं थाना कोतवाली पन्ना का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान थानों के रिकार्ड एवं थाना परिसर में साफ.-सफाई को देखा गया। इस दौरान थाने के रजिस्टरों का अवलोकन भी किया गया। पुलिस महानिदेशक द्वारा महिला संबंधी अपराधों में त्वरित विवेचना तथा प्रभावी सुपरविजन के निर्देश दिये गये। थाना कोतवाली पन्ना द्वारा निर्मित एन्टी हाउस ब्रेकिंग डिवाइस का भी अवलोकन किया गया। इसके बाद उन्होंने थाने के समस्त पुलिस अधिकारियों-कर्मचारियों से मुलाकात की और अनुशासन, अपराध नियंत्रण तथा समुचित शांति व्यवस्था बनाये रखने के निर्देश दिये।
उनके द्वारा अपराध समीक्षा बैठक ली गई जिसमें उनके द्वारा कहा गया कि नागरिकों की सुरक्षा, उन्हें न्याय दिलाना और शांति एवं कानून व्यवस्था बनाये रखना पुलिस की सर्वोच्च प्राथमिकता है। उन्होने गुंडा-बदमाशों पर सतत निगरानी रखने एवं उनके विरूद्ध प्रभावी कार्यवाही करने के सख्त निर्देश दिये। विशेष तौर पर महिला व बाल अपराधों पर नियंत्रण, सीएम हेल्पलाइन में शिकायतों के समाधान तथा लंबित अपराधों व चालानों के शीघ्र-अतिशीघ्र निराकरण करने के निर्देश दिये गये। इस दौरान पुलिस महानिरीक्षक सागर जोन सागर प्रमोद वर्मा, उपपुलिस महानिरीक्षक छतरपुर रेन्ज छतरपुर ललित शाक्यवार, पुलिस अधीक्षक पन्ना धर्मराज मीना, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पन्ना श्रीमती आरती सिंह, अनुविभागीय अधिकारी पुलिस पन्ना बी.एस. बारीबा, अनुविभागीय अधिकारी पुलिस गुनौर पियूष मिश्रा,
अनुविभागीय अधिकारी पुलिस अजयगढ़ श्रीमती कल्याणी बरकडे, अनुविभागीय अधिकारी पुलिस पवई सौरभ रत्नाकर, डीएसपी एजेके राजेन्द्र मोहन दुबे, रक्षित निरीक्षक पन्ना खिलावन सिंह कंवर, थाना प्रभारी कोतवाली पन्ना निरीक्षक अरुण कुमार सोनी, थाना प्रभारी पवई निरीक्षक डी.के. सिंह, थाना प्रभारी अमानगंज निरीक्षक अरविन्द कुजूर तथा पुलिस लाइन, पुलिस अधीक्षक कार्यालय तथा कोतवाली थाने का स्टॉफ उपस्थित रहा। पन्ना भ्रमण के दौरान पुलिस महानिदेशक द्वारा पन्ना जिले की भौगोलिक जानकारी लेते हुये पन्ना टाइगर रिजर्व और एनएमडीसी का भ्रमण किया।
Created On :   2 Jun 2023 12:44 PM IST