मुख्य डाकघर चौराहा पर वाहनों की हुई मजिस्ट्रेट चैकिंग, मोबाइल कोर्ट ने ३६ वाहनों से वसूला ६८५०० का समन शुल्क

मुख्य डाकघर चौराहा पर वाहनों की हुई मजिस्ट्रेट चैकिंग, मोबाइल कोर्ट ने ३६ वाहनों से वसूला ६८५०० का समन शुल्क

डिजिटल डेस्क, पन्ना। मुख्य न्यायिक दण्डाधिकारी राजेन्द्र सिंह के आदेशानुसार न्यायालय जेएमएफसी शिवराज सिंह गवली, न्यायाधीश मोहित, न्यायाधीश श्रीमति निधि शाक्यवार, न्यायाधीश प्रीतम शाह द्वारा आज शहर के मुख्य डाकघर चौराहा पर मजिस्ट्रेट चैकिंग लगाकर वाहनों की सघन चैकिंग की। वाहन चैकिंग के दौरान ३६ वाहन चालक ऐसे पाए गए जिनके द्वारा यातायात नियमों का पालन नहीं किया जा रहा था जिसके विरूद्ध इस्तगाशा तैयार कर मोबाईल कोर्ट के समक्ष पेश किया गया। जिस पर न्यायालय द्वारा सभी ३६ वाहन चालकों से कुल 68500 रूपये का दण्ड अधिरोपित किया गया। इस दौरान वाहना चालकों को यातायात नियमों का कडाई से पालन करने की समझाईश दी गई।

इस कार्यवाही में न्यायालय से लिपिक मनोज कुशवाहा, सोनू शिवहरे, जितेन्द्र वर्मा, संजय अग्रवाल, आर.के. अवस्थी, नीरज साहू तथा थाना प्रभारी यातायात सूबेदार ज्योति दुबे, सूबेदार सजय सिंह, सहायक उपनिरीक्षक आमोद तिवारी, प्रधान आरक्षक सुनील पाण्डेय, सुरेश कुमार, कमलेश सिंह, नफीस मोहम्मद, इस्माइल खाँन, शिवम शर्मा, आरक्षक उमाशंकर सिंह, पवन तिवारी, वीपेन्द्र कुशवाहा, नन्दकिशोर कुर्मा, रविकरण राजपूत, अशोक सिंह आदि मोबाईल कोर्ट चैकिंग के दौरान उपस्थित रहे एवं कार्यवाही में शामिल रहे।

Created On :   2 Aug 2023 12:37 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story