स्वामी विवेकानंद महाविद्यालय में मनाई गई महाराजा छत्रसाल जयंती

स्वामी विवेकानंद महाविद्यालय में मनाई गई महाराजा छत्रसाल जयंती

डिजिटल डेस्क, पन्ना। पन्ना शहर स्थित स्वामी विवेकानंद महाविद्यालय में महाराज छत्रसाल की जयंती उत्साह पूर्वक मनाई गई। जयंती कार्यक्रम में उपस्थित मुख्य अतिथि नरेन्द्र सिंह, विशिष्ट अतिथि राजबली सिंह सेंगर द्वारा माँ सरस्वती के चित्र एवं महाराजा छत्रसाल के चित्र पर माल्यापर्ण कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि नरेन्द्र सिंह ने बताया कि महाराजा छत्रसाल भारत के मध्य के महान प्रतापी योद्धा था जिन्होने मुगल शासक औरंजेब को युद्ध में पराजित करके बुंदेलखण्ड में अपना स्वतंत्र हिन्दू राज्य स्थापित किया और महाराजा की पदवी प्राप्त की। आयोजित कार्यक्रम में महाविद्यालय का स्टॉफ व छात्र-छात्रायें शामिल हुए। कार्यक््रम के अंत में आभार प्रदर्शन प्राचार्य धीरज सेन द्वारा किया गया।

Created On :   23 May 2023 1:19 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story