धूमधाम से नगर गौरव दिवस के रूप में आज मनाई जायेगी महाराजा छत्रसाल जयंती

धूमधाम से नगर गौरव दिवस के रूप में आज मनाई जायेगी महाराजा छत्रसाल जयंती

डिजिटल डेस्क, पन्ना। बुंदेल केशरी महाराजा छत्रसाल जयंती पन्ना गौरव दिवस केे रूप में उत्साह पूर्वक मनाई जा रही है छत्रसाल जयंती के अवसर पर पन्ना स्थित महाराजा छत्रसाल स्टेडियम में नगर गौरव दिवस कार्यक्रम दिनांक २२ मई को समारोह पूर्वक प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के मुख्य आतिथ्य में शाम ०६ बजे से आयोजित किया गया है। आयोजित कार्यक्रम की अध्यक्षता भारतीय जनता पार्टी के प्रदेशाध्यक्ष व खजुराहो सांसद विष्णुदत्त शर्मा करेंगे। इस अवसर पर विशिष्ट अतिथि के रूप में मध्य प्रदेश शासन के खनिज संसाधन मंत्री व पन्ना विधायक बृजेन्द्र प्रताप सिंह कार्यक्रम में शामिल होंगे। नगर गौरव के कार्यक्रम की उपलक्ष्य में प्रख्यात गायिका कविता पौडवाल अपनी प्रस्तुति देगीं।

नगर गौरव दिवस के आयोजन को लेकर छत्रसाल स्टेडिय नजरबाग में भव्य तैयारियां की गई है। नगर गौरव दिवस के अवसर पर किसान कल्याण तथा कृषि विकास मंत्री कमल पटेल सहित राज्य के अन्य मंत्रियो के पहँुचने की भी जानकारियां सामने आ रही है। छत्रसाल जयंती के उपलक्ष्य में शाम ५ बजे श्री प्राणनाथ जी मंदिर से बुंदेलखण्ड महाराज छत्रसाल की भव्य शोभायात्रा धूमधाम से निकाली जायेगी। शोभायात्रा श्री प्राणनाथ मंदिर से प्रारंभ होकर नगर के मुख्य मार्गाे का भ्रमण करते हुए छत्रसाल पार्क पहँुचेगी। जहां पर महाराजा छत्रसाल की प्रतिमा पर माल्यर्पण होगा तदोपरांत शोभायात्रा पुन: छत्रसाल पार्क से प्रारंभ होकर नजरबाग छत्रसाल स्टेडियम पन्ना में आयोजित नगर गौरव उत्सव के कार्यक्रम स्थल पर पहँुचकर आयोजित कार्यक्रम में सहभागिता करेगी।

नगर गौरव दिवस के उपलक्ष्य में प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान आयोजित कार्यक्रम स्थल से जिले में करोडों रूपए के विकास कार्याे का लोकापर्ण एवं भूमि पूजन करेंगे। जिले के कलेक्टर संजय कुमार मिश्रा, नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमती मीना विष्णु पाण्डेय, मुख्य नगर पालिका अधिकारी शशि कपूर गढपाले द्वारा गौरव दिवस पर आयोजित कार्यक्रम में जिलेवासियों से शामिल होने की अपील की गई है।

लक्ष्मीपुर में कृषि महाविद्यालय तथा पुरूषोत्तमपुर में रेलवे स्टेशन भवन का भूमि पूजन करंेगे सीएम

प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान दिनांक २२ मई को हैलीकॉप्टर से दोपहर २:३० बजे पवई के ग्राम बनौली पहँुचेगे जहां वह बनौल कुआंताल में मांँ कंकाली के दर्शन कर सामूहिक विवाह सम्मलेन कार्यक्रम में शामिल होकर नव दंपत्तियो को आर्शीवाद देगे तथा सभा को संबोधित करेगें। मुख्यमंत्री श्री चौहान बनोैली से हेैलीकाफ्टर से रवाना होकर ४:१५ पन्ना पहुंचेगे और वह यहां से लक्ष्मीपुर ग्राम पहँुचकर वहां आयोजित कृषि विज्ञान मेले में सम्मलित होकर ६० करोड की लागत से बनने वाले कृषि महाविद्यालय भवन के निर्माण कार्य का भूमि पूजन एवं शिलान्यास करेंगे तदोपरांत मुख्यमंत्री श्री चौहान लक्ष्मीपुर से पुरूषोत्तम ग्राम स्थित २५ करोड की लागत निर्मित होने वाले रेलवे स्टेशन भवन के निर्माण कार्य का शिलान्यास करेंगे। रेलवे स्टेशन भवन के शिलान्यास समारोह में सम्मलित होने के उपरांत मुख्यमंत्री श्री चौहान पन्ना शहर स्थित छत्रसाल स्टेडियम नजरबाग में आयोजित छत्रसाल जयंती समारोह पन्ना नगर गौरव दिवस के कार्यक्रम में शामिल होंगे।

०५ करोड ४५ लाख के कार्यांे का होगा लोकापर्ण

ूुूमुख्यमंत्री शिवराज सिंह चोैहान पन्ना आकर करोडों रूपए के विकास कार्याे का लोकापर्ण एवं भूमि पूजन करेंगे। प्राप्त जानकारी के अनुसार मुख्यमंत्री श्री चौहान २८९.२६ लाख की लागत से निर्मित अजयगढ कुवंरपुर राजापुर मार्ग,४०.८१ लाख की लागत से निर्मित करहिया से डुबकी सडक़ मार्ग कल्याणपुर से सरकोहा लागत १०२.८० लाख सडक़ निर्माण कार्याे का लोकापर्ण करेगे इसके साथ ही नगर पालिका पन्ना अंतर्गत वार्ड क्रमांक ११ स्थित मुक्तिधाम के कार्य लागत ३३.०६ लाख वार्ड क्रमांक ३ स्थित मुक्तिधाम के कार्य लागत २६.०४ लाख कार्य,वार्ड क्रमांक १८ सिंहसागर तालाब में गार्ड वाल आरसीसी निर्माण एवं गहरीकरण कार्य लागत ५३.९६ लाख के कार्याे का भी मुख्यमंत्री लोकापर्ण करेगें। मुख्यमंत्री द्वारा कुल ५४५.९९ लाख के कार्याे का लोकापर्ण किया जायेगा

१७३ करोड के कार्याें का मुख्यमंत्री करेंगे शिलान्यास, सकरिया की हवाई पट्टी शामिल

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान पन्ना पहँुचकर आयोजित कार्यक्रमो के माध्यम से कुल १७३ करोड ०५ लाख ५५ हजार के कार्याे का भूमि पूजन करेगे जिसमें सकरिया स्थित हवाई पट्टी का प्रताप चैरीटेवल ट्रस्ट द्वारा पुन: निर्माण एवं उड़ान ट्रेनिंग अकेडिमक कार्य लागत १५ करोड शामिल है। मुख्यमंत्री ६० करोड की लागत से बनने कृषि महाविद्यालय भवन तथा २५ करोड लागत से बनने वाले रेलवे स्टेशन का शिलान्यास करेगे इसके अतिरिक्त ०३ करोड ८६ लागत से जुगल किशोर स्टेडियम निर्माण २ करोड २७ लाख की लागत से बहिरवारा के रतनपुरा तक मुख्य सडक मार्ग का निर्माण कार्य,५० लागत से सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र अजयगढ में पब्लिक हेल्थ यूनिट निर्माण कार्य, २० करोड की लागत से राजस्थान पोर्ट एण्ड पैलेस प्राइवेट लिमिटेट के द्वारा महेन्द्र भवन पैलेस पन्ना का हैरिटेज होटल के रूप में उन्नयन कार्य अमृत २.० के अंतर्गत जल प्रदाय योजना से संबंधित ४६ करोड ४२ लाख कार्य का शिलान्यास मुख्यमंत्री द्वारा किया जायेगा।

Created On :   22 May 2023 2:05 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story