पन्ना: इनामी दंगल में उतरे महिला व पुरूष पहलवान, दिखाए दांव-पेंच

इनामी दंगल में उतरे महिला व पुरूष पहलवान, दिखाए दांव-पेंच

डिजिटल डेस्क, पन्ना। प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी राष्ट्रपिता महात्मा गांधी एवं पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री जी की जयंती के अवसर पर पन्ना जनपद अंतर्गत ग्राम पंचायत इटवांकला के ग्राम डोभा में विराट इनामी दंगल का आयोजन हुआ। जिसमें दिल्ली एवं उत्तर प्रदेश की महिला पहलवानों सहित कई राज्यों के जाने-माने पहलवानों ने भाग लिया। इनामी दंगल दोपहर लगभग 2 बजे से प्रारंभ हुआ। दंगल शुरू होने से पहले गांव के छोटे बच्चों ने अखाडे में अपने दांव-पेंच दिखाए। कुश्ती में हिस्सा लेने वालों को मेडल एवं नगद इनामी राशि से पुरस्कृत किया गया। इसके बाद जिला स्तर के पहलवानों की कुिश्तयां हुई जिसमें लगभग दर्जन भर क्षेत्रीय युवा पहलवानों ने अपनी कला का प्रदर्शन किया। शाम 4 बजे से बाहर से आए हुए पहलवानों की कुश्ती प्रारंभ हुई जिसमें जग्गा पहलवान आगरा, कुलदीप पहलवान झांसी, हुकुम पहलवान दिल्ली, अंकित पहलवान दिल्ली, विनोद पहलवान कौशांबी, राजू पहलवान मऊ, भूरा पहलवान बनारस, लोकेंद्र पहलवान आगरा, फूलचंद पहलवान अमलाहट, बल्लू पहलवान बांदा, राजू पहलवान चित्रकूट आदि ने कुश्ती में हिस्सा लेकर अपनी कला का प्रदर्शन किया।

दंगल में महिला पहलवानों की कुश्ती आकर्षण का केन्द्र रही जिसमें ज्योति पहलवान ने अमृता पहलवान को हराकर 21 हजार रुपये की नगद इनामी राशि प्राप्त की। इसी प्रकार जग्गा पहलवान आगरा, अंकित पहलवान दिल्ली और फूलचन्द्र पहलवान अमलाहट पन्ना ने भी शानदार कुश्ती का प्रदर्शन कर 11-11 हजार की इनामी राशि प्राप्त की। विजेता पहलवानों को मेडल और शील्ड से नवाजा गया। दंगल के दौरान राम अवतार बबलू पाठक भाजपा नेता, जिला कांग्र्रेस कमेटी के अध्यक्ष शिवजीत सिंह भैया राजा, मंगल सिंह राजावत पूर्व सैनिक, श्रीमती जानकी यादव, सोनिया यादव, कमलेश विश्वकर्मा, संतोष सिंह यादव जिला पंचायत उपाध्यक्ष, बृजमोहन सिंह यादव सरपंच संघ जिला अध्यक्ष, बाला प्रसाद लोधी सरपंच, अरविंद सिंह यादव पूर्व जपं उपाध्यक्ष, सुरेंद्र सिंह पूर्व सैनिक, कृष्णपाल सिंह यादव संयुक्त मोर्चा अधिकारी कर्मचारी संगठन, डॉ. ओम प्रकाश सिंगरौल, एएसआई श्रीलाल राजपूत, मुकेश गौंड जयस जिला अध्यक्ष, त्रिलोक सिंह यादव ओबीसी नेता, देबू गौंड आदिवासी युवा नेता, जयराम यादव किसान नेता, शेख अंजाम, प्रीतम सिंह यादव सरपंच, वीरेंद्र यादव, अरविंद यादव, रनमत यादव सहित सैकडों की संख्या में गणमान्य नागरिक, जनप्रतिनिधि एवं काफी संख्या में दर्शक मौजूद रहे।

अतिथियों का किया गया सम्मान

कार्यक्रम का संचालन संजय सिंह राजपूत के द्वारा किया गया। रेफरी की भूमिका प्यार बाबू पहलवान एवं राजू पहलवान के द्वारा निभाई गई। कार्यक्रम संयोजक वीरेंद्र सिंह यादव, व्यवस्थापक अरविंद सिंह यादव और कार्यक्रम प्रभारी रनमत सिंह यादव के द्वारा भी सराहनीय सहयोग प्रदान किया गया। इस दौरान गुमान सिंह यादव शिक्षक, महेश सिंह यादव, करन सिंह राजपूत, देशराज यादव शामिल रहे। दंगल समापन अवसर पर पुरस्कार वितरण उपरांत अतिथियों का पुष्पा माला से सम्मान किया गया। दंगल के समापन पर वीरेंद्र सिंह यादव, अरविंद सिंह यादव और रनमत सिंह यादव ने सभी का आभार ज्ञापित किया।

Created On :   4 Oct 2023 12:55 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story