- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- पन्ना
- /
- खोरा को हरा कर मरडका ने जीता...
पन्ना: खोरा को हरा कर मरडका ने जीता क्रिकेट टूर्नामेंट का फाईनल मुकाबला
डिजिटल डेस्क, पन्ना। हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी वीरांगना महारानी अवंती बाई लोधी क्रिकेट क्लब खोरा के तत्वधान में दिवाली सीजन का श्री ठाकुर बाबा क्रिकेट टूर्नामेंट-2023 अजयगढ जनपद अंतर्गत ग्राम सरवंशी खोरा का आयोजन खोरा की बडी फील्ड में किया गया। जिसमें खोरा, मरडका, नारायणपुर, पंचमपुर, बीरा, कीरतपुर, भदैयां तथा सरवंशी कुल 8 टीमों ने भाग लिया। दिनांक 10 नवंबर 2023 को शुरू हुए इस टूर्नामेंट का फाइनल मुकाबला 19 नवंबर 2023 दिन रविवार को ग्राम पंचायत खोरा और ग्राम पंचायत मरडका की टीमों के बीच खेला गया। मरडका टीम ने पहले टॉस जीतकर निर्धारित 15 ओवर में 1० विकेट खोकर 87 रनों का लक्ष्य खोरा टीम के सामने रखा। जिसके जवाब में खोरा टीम मात्र 55 रन बनाकर ऑल आउट हो गई। इस प्रकार मरडका टीम ने फाइनल मुकाबला 32 रनों से जीतकर अपने नाम किया। राजेश सिंह और शिव मंगल सिंह की शानदार कमेंट्री ने फाइनल मुकाबले में चार चांद लगा दिए।
कार्यक्रम समापन के दौरान मुख्य रुप से समाजसेवी श्रीराम पाठक, पूर्व जनपद अध्यक्ष भरत मिलन पाण्डेय, सेवानिवृत्त होमगार्ड डिस्ट्रिक्ट कमांडेंट करन सिंह ठाकुर, जनपद अध्यक्ष प्रतिनिधि मोहन सिंह यादव दिया सरपंच राम शिरोमणि लोधी, दादूराम मिश्रा, महेन्द्र प्रताप सिंह लोधी, वीरेंद्र सिंह उर्फ बेटा भैया जनपद सदस्य, शैलेश विश्वकर्मा एडवोकेट, संजय सिंह राजपूत सामाजिक कार्यकर्ता वीरेंद्र सिंह यादव, रामलाल सिंह शिक्षक, ठाकुरदीन सिंह, रामगोपाल शिक्षक सहित सैकडों गणमान्य नागरिका एवं हजारों की संख्या में खेल प्रेमी उपस्थित होकर दोनों टीमों का उत्साह वर्धन करते रहे। विजेता एवं उप विजेता टीम के खिलाडियों को शील्ड और नगद इनामी राशि से पुरूस्कृत किया गया। टूर्नामेंट के सफल आयोजन में महारानी अवंती बाई लोधी क्रिकेट क्लब खोरा के सदस्यों अविनाश सिंह शिक्षक, जगप्रसाद, रामलाल सिंह शिक्षक, दीनदयाल, रमेश ठेकेदार, लालाराम सिंह लोधी, हेमराज सिंह, राजेश कुमार लोध, छोटे पहाडिया, बबलू, उपेंद्र, अरुण प्रताप, बब्बू, जितेंद्र, भानु प्रताप सिंह, भवन सिंह, विनय सिंह, दीनू, लवकुश, मोहित आदि का महत्वपूर्ण योगदान बताया गया है। कार्यक्रम समापन अवसर पर मंच संचालन व आभार प्रदर्शन राजेश सिंह राजपूत के द्वारा किया गया।
Created On :   20 Nov 2023 11:44 AM IST