- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- पन्ना
- /
- स्कूल चलो अभियान में पन्ना पहुंचे...
स्कूल चलो अभियान में पन्ना पहुंचे विपणन संघ के प्रबंध संचालक
डिजिटल डेस्क, पन्ना। राज्य शासन के निर्देश पर दिनांक १७ जुलाई से १९ जुलाई तक तीन दिवसीय स्कूल चलो अभियान कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस अभियान के अंतर्गत स्कूलों में आयोजित कार्यक्रमों में जनप्रतिनिधिगण, गणमान्यजन, अधिकारीगण विद्यालय पहुंचे और कार्यक्रमों में शामिल हुए। स्कूल चलो अभियान कार्यक्रम के अंतर्गत मध्य प्रदेश राज्य सहकारी विपणन संघ के प्रबंध निदेशक आलोक कुमार सिंह पन्ना पहुंचे तथा पन्ना स्थित सीडब्लूएसएन छात्रावास पुराना पन्ना में मुख्य कार्यपालन अधिकारी संघ प्रिय के साथ पहुंचकर छात्रावास के दिव्यांग बच्चों से मिलकर उनके साथ बातचीत की गई। प्रबंध संचालक श्री सिंह इसके साथ ही माध्यमिक शाला राघवेन्द्र टोला पहुंचे जहां पर विद्यालय के छात्राओं के साथ उन्होंने संवाद स्थापित किया तथा बच्चों को कई रोचक जानकारियां देकर उनके बेहतर भविष्य के लिए प्रेरित किया गया। इस दौरान जिला शिक्षा केन्द्र के डीपीसी अरूण शंकर पाण्डेय सहित अन्य अधिकारी एवं शिक्षक उपस्थित रहे।
Created On :   20 July 2023 12:39 PM IST