- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- पन्ना
- /
- शरद पूर्णिमा महोत्सव आयोजन के लिए...
पन्ना: शरद पूर्णिमा महोत्सव आयोजन के लिए हुई बैठक
डिजिटल डेस्क, पन्ना। कलेक्टर हरजिंदर सिंह की अध्यक्षता में शनिवार को शरद पूर्णिमा महोत्सव मनाए जाने के संबंध में बैठक आयोजित कर जरूरी निर्णय लिए गए। श्री प्राणनाथ मंदिर परिसर में शरद पूर्णिमा महोत्सव के दौरान आवश्यक व्यवस्थाओं के संबंध में अधिकारियों को दायित्व भी सौंपा गया। बैठक में बताया गया कि 12 अक्टूबर को शाम 6 बजे से श्री प्राणनाथ जी प्राकट्य पर्व के अवसर पर शोभा यात्रा निकाली जाएगी। यह शोभा यात्रा श्री प्राणनाथ मंदिर से शुरू होकर नगर के मुख्य मार्गों से होते हुए रात्रि 10 बजे प्राणनाथ मंदिर में समाप्त होगी। 13 अक्टूूबर को सुबह 9 बजे बाइक रैली भी निकाली जाएगी जबकि 12 से 4 बजे तक मंदिर में प्रगटन महोत्सव होगा। मंदिर परिसर में सायंकालीन सभा रात्रि 8 बजे से 12 बजे तक होगी। दशहरा पर्व पर 24 अक्टूबर को पान बीडा उठाने का कार्यक्रम शाम 4 बजे से रात्रि 8 बजे तक होगा। इसी तरह 26 अक्टूबर को शाम 5 बजे खेजडा मंदिर से विशाल शोभा यात्रा तेरस की सवारी शुरू होकर पन्ना नगर का भ्रमण कर रात्रि 12 बजे प्राणनाथ मंदिर पहुंचेगी। शरद पूर्णिमा त्यौहार पर 28 अक्टूबर को मंदिर परिसर में शरद पूर्णिमा महोत्सव मनाया जाएगा। इस दिन श्री बंगला जी से श्री जी की सवारी निकाली जाएगी। रात्रि 12 बजे से मंदिर परिसर श्री रास मंडल में कार्यक्रम होगा। बैठक के दौरान शरद पूर्णिमा महोत्सव के दृष्टिगत अधिक संख्या में आने वाले श्रद्धालुओं द्वारा बायपास रोड स्थित चौपरा मंदिर के पास कौवा सेहा, मदार टेकरी इत्यादि के भ्रमण के दृष्टिगत सुरक्षा व्यवस्थाओं के संबंध में निर्देशित किया गया। साथ ही महोत्सव के दौरान पुलिस बल की तैनाती, निर्बाध आवागमन की व्यवस्था, साफ.-सफाई, वाहन पार्किंग, विद्युत सप्लाई व्यवस्था एवं अस्थायी विद्युत कनेक्शन, चिकित्सकों की तैनाती एवं एम्बुलेंस की उपलब्धता, श्रद्धालुओं के रूकने के लिए मैरिज गार्डन सहित अन्य शासकीय भवनों व छात्रावास के अधिग्रहण, सडक मरम्मत, पेयजल सप्लाई और टैक्सी, ऑटो रिक्शा व बस किराया सूची की उपलब्धता के संबंध में चर्चा हुई।
Created On :   2 Oct 2023 2:51 PM IST