पन्ना: बस ऑनर्स एसोसिएशन के प्रतिनिधियों के साथ की बैठक

बस ऑनर्स एसोसिएशन के प्रतिनिधियों के साथ की बैठक
  • बस ऑनर्स एसोसिएशन के प्रतिनिधियों के साथ की बैठक
  • लोकसभा चुनाव संपन्न कराने के लिए वाहनों का अधिग्रहण

डिजिटल डेस्क, पन्ना। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी सुरेश कुमार ने आज कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में बस ऑनर्स एसोसिएशन के प्रतिनिधियों के साथ बैठक की। इस मौके पर लोकसभा निर्वाचन में संलग्न समस्त वाहनों के चालक, परिचालक और हेल्पर का शत प्रतिशत मतदान सुनिश्चित कराने के उद्देश्य से आवश्यक जानकारी प्रदान की। बताया गया कि लोकसभा चुनाव संपन्न कराने के लिए वाहनों का अधिग्रहण किया गया है। आयोग के निर्देशानुसार वाहन में संलग्न कर्मियों का भी मतदान सुनिश्चित कराया जाना है।

यह भी पढ़े -अवैध शराब पकडने पहुंची आबकारी विभाग की टीम पर हमला, जप्ती पत्रक छीनकर फाडा,आरक्षक के साथ की मारपीट

ड्राइवर, कंडक्टर और हेल्पर द्वारा निर्वाचन कत्र्तव्य प्रमाण पत्र के जरिए मतदान किया जा सकेगा। इस संबंध में जिला निर्वाचन अधिकारी द्वारा समय-सीमा में आवश्यक कार्यवाही की अपेक्षा की गई। साथ ही अनिवार्य रूप से 20 अप्रैल तक फार्म 12-क प्राप्त कर प्रस्तुत करने के लिए कहा। बैठक में उप जिला निर्वाचन अधिकारी नीलाम्बर मिश्र एवं डिप्टी कलेक्टर आलोक मार्को भी उपस्थित रहे।

यह भी पढ़े -अनुपस्थित श्रेणी के मतदाताओं के घर पहुंचकर कराया मतदान,107 वर्ष की गुंदाबाई राजपूत ने भी डाला वोट

Created On :   16 April 2024 1:02 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story