- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- पन्ना
- /
- अमानगंज में मानसिक स्वास्थ्य...
पन्ना: अमानगंज में मानसिक स्वास्थ्य कार्यक्रम आयोजित
डिजिटल डेस्क, पन्ना। विश्व मानसिक स्वास्थ्य दिवस के उपलक्ष्य में राष्ट्रीय मानसिक स्वास्थ्य कार्यक्रम के तहत सीएमएचओ डॉ. व्ही.एस. उपाध्याय के मार्गदर्शन में सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र अमानगंज में डॉ. अमित मिश्रा बीएमओ के आतिथ्य में एक दिवसीय मानसिक स्वास्थ्य शिविर आयोजित किया गया। इस शिविर में डॉ. वरूण जैन द्वारा अस्पताल में आये मानसिक रोग से ग्रसित रोगियों की जांच, उपचार प्रदान कर उन्हें सही जीवन शैली अपनाने और नियमित दैनिक दिनचर्या की सलाह एवं उनके परिवार में देखभालकर्ताओं को इस विषय में भी विस्तृत जानकारी प्रदाय की गई। समस्त आशा कार्यकर्ताओं एवं आशा सुपरवाईजर को इस विषय में एवं टेली मानस कार्यक्रम से अवगत कराया गया। प्रभारी नर्सिंग ऑफिसर शिवानी विश्वकर्मा द्वारा मानसिक रोगियों को नियमित व्यायाम और योग करने की सलाह दी गई। राष्ट्रीय टेली-मानस कार्यक्रम के तहत राष्ट्रिय टोल फ्री नंबर 14416 से जुडी सभी प्रकार की जानकारियाँ दी गई एवं सभी प्रकार की आईईसी सामग्री एवं पम्प्लटेस वितरित की गई।
Created On :   19 Oct 2023 12:00 PM IST