शाहनगर: शाहनगर में मेरी माटी, मेरा देश कार्यक्रम सम्पन्न

शाहनगर में मेरी माटी, मेरा देश कार्यक्रम सम्पन्न

डिजिटल डेस्क, शाहनगर नि.प्र.। जनपद पंचायत परिसर शाहनगर में आजादी का अमृत महोत्सव के चलते मेरी माटी मेरा देश कार्यक्रम के साथ खण्ङ स्तरीय कार्यक्रम आयोजित कराया गया। कार्यक्रम में शाहनगर सरपंच मनोज जैन, कांग्रेस के वयोवृद्ध नेता राधेश्याम ब्रजपुरिया, जनपद पंचायत सीईओ प्रदीप सिंह, तहसीलदार श्रीमति कोमल सिंह, स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों के परिजन एवं उपस्थित जनप्रतिनिधियों ने राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के चित्र पर दीप प्रज्वलन कर पुष्प अर्पित किये। इसके बाद सभी के द्वारा मध्यप्रदेश गायन किया गया। ०१ सितम्बर से मेरी माटी मेरा देश के तहत एक-एक चुटकी मट्टी जो ग्राम पंचायतों से एकत्रित कराई गयी थी उनको एकत्र कर मुख्य मार्ग से कलश यात्रा निकाली गई। इसके बाद मिट्टी का कलश, पंचप्राण शपथ, वीरों के वन्दन के साथ पौधारोपण किया गया। सांस्कृतिक कार्यक्रम में नगर के विद्यालयों में अध्ययनरत छात्र-छात्राओं ने भी बढचढकर हिस्सा लिया जिसमें नगर के बी.पी. मैमोरियल हायर सेकेण्डरी की छात्राओं ने मेरा देश मेरी माटी पर सामूहिक नृत्य प्रस्तुत कर जनसमुदाय का मन मोह लिया। कार्यक्रम के समापन पर सांस्कृतिक कार्यक्रम में भाग लेने वाले प्रतिभागियों को उपस्थित अतिथियों द्वारा मैङल देकर सम्मानित किया गया कार्यक्रम के समापन पर जनपद पंचायत सीईओ प्रदीप सिंह ने सभी का आभार व्यक्त किया।

Created On :   4 Oct 2023 2:58 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story