पन्ना: करंट की चपेट में आने से अधेड़ की मौत

करंट की चपेट में आने से अधेड़ की मौत

डिजिटल डेस्क, पन्ना। कोतवाली पन्ना की ककरहटी चौकी अंतर्गत ग्राम देवरी निवासी एक अधेड की करण्ट लगने से मौत हो गई। प्राप्त जानकारी अनुसार भुल्लाई अहिरवार पिता स्वर्गीय करजू अहिरवार उम्र ५० वर्ष की करंट की चपेट में आने से मौत का मामला सामने आया है। घटना के बाद परिवार एवं गांव में मातम का माहौल है परिजनों की सूचना पर ककरहटी चौकी पुलिस के द्वारा मृतक के शव का पोस्टमार्टम करवाकर शव अंतिम संस्कार के लिए परिजनों को सौंप दिया गया है। घटना के संबंध में मृतक के भतीजे स्वरूप अहिरवार ने जानकारी देते हुए बताया कि चाचा भुल्लाईं अहिरवार विगत 13 अक्टूबर की शाम निमंत्रण से वापस आए थे और पड़ोस में क्रिकेट मैच देखकर रात में अपने घर के दरवाजे बंद करके सोने के लिए चले गए तभी शायद पंखा या बल्ब चालू करते समय वह करंट की चपेट में आ गए और उसकी मौत हो गई। परिजनों को 14 अक्टूबर को तब पता चला जब सुबह काफी देर तक दरवाजे नहीं खुले। दोपहर 2 बजे अंदर देखने पर वह मृत अवस्था में मिले। परिजनों के द्वारा ककरहटी चौकी पुलिस को सूचित किया गया। पुलिस के द्वारा पंचनामा कार्यवाही की गई और पीएम कार्यवाही उपरांत शव परिजनों को सौंपते हुए मर्ग कायम कर मामले की विवेचना शुरू कर दी है।

Created On :   16 Oct 2023 2:50 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story