रेत से भरे छ: ट्रेक्टर-ट्राली खनिज अधिकारी ने किए जप्त

रेत से भरे छ: ट्रेक्टर-ट्राली खनिज अधिकारी ने किए जप्त

डिजिटल डेस्क, पन्ना। शासन द्वारा भले ही वर्षाकाल के दौरान दिनांक ३१ जून से रेत का उत्खनन बंद कर दिया गय है लेकिन पन्ना जिले में रेत का उत्खनन धडल्ले से जारी है और ट्रेक्टर-ट्राली सहित अन्य बडे वाहनों में रेत ओव्हरलोड कर पन्ना, सतना सहित अन्य जिलों में पहुंचाई जा रही है। इन वाहनों से आए दिन सडक हादसे घटित होने की भी सूचनायें मिलती रहती हैं। जिस पर अंकुश लगाने के लिए आज खनिज अधिकारी पन्ना रवि पटेल द्वारा अपने दलबल के साथ छापेमार कार्यवाही की गई और नगर के बादशाह साई मजार के पास कार्यवाही करते हुए 6 रेत से भरे ट्रेक्टर-ट्राली को जप्त किया गया। यह कार्यवाही देख कई वाहन मौके से भाग निकले।

Created On :   27 July 2023 12:31 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story