- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- पन्ना
- /
- मिशन लाइफ अभियान, पेयजल स्त्रोत की...
मिशन लाइफ अभियान, पेयजल स्त्रोत की हुई साफ-सफाई, पक्षियों के लिए घड़ों में भरा पानी
डिजिटल डेस्क, शाहनगर नि.प्र.। पर्यावरण संरक्षण में जन भागीदारी के उद्देश्य से मिशन लाइफ कार्यक्रम वन विभाग द्वारा चलाया जा रहा है अभियान अंतर्गत दक्षिण वनमण्डल के शाहनगर वन परिक्षेत्र के वीट उमरिया में परिक्षेत्र अधिकारी आनंद शिवहरे के निर्देशन में परिक्षेत्र सहायक श्रीनिवास पाण्डेय के मार्गदर्शन में कार्यक्रम आयोजित किए गए। आयोजित कार्यक्रम के माध्यम से लोगों को जागरूक किया गया कि पर्यावरण संरक्षण में हर व्यक्ति को अपनी जिम्मेदारी समझनी होगी। मिशन लाइफ अभियान का यही उद्देश्य है बताया गया कि प्लास्टिक बैग का उपयोग व्यक्ति के लिए जहर के समान है। प्लास्टिक बैग को छोडक़र यदि सभी कपड़े के थैले का उपयोग करे बडे स्तर पर पर्यावरण के लिए योगदान होगा।
कार्यक्रम के तहत पेयजल स्त्रोतों बावड़ी, निस्तारी तालाब, पोखरों की साफ-सफाई आदि कार्य भी किया गया। गर्मियों में पक्षियों की प्यास को बुझाने के लिए अनुकरणीय पहल करते हुए वृक्षों में घड़े बांधे गए तथा उनमें पानी भरकर पक्षियों के लिए पानी की व्यवस्था की गई। इसके अलावा वन क्षेत्र में पशुओं के लिए पानी की टंकियां भी रखी गईं। मिशन लाइफ कार्यक्रम में ग्राम वन समिति के साथ ग्रामीणों और वन विभाग के अधिकारी कर्मचारियों द्वारा उत्साह पूर्वक भागेदारी की गई।
Created On :   23 May 2023 11:43 AM IST