विधायक गुनौर ने किया सीएचसी देवेन्द्रनगर का निरीक्षण

विधायक गुनौर ने किया सीएचसी देवेन्द्रनगर का निरीक्षण

डिजिटल डेस्क, देवेन्द्रनगर नि.प्र.। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र देवेंद्रनगर अस्पताल को न्यास अवार्ड मिलने के उपरान्त आज गुनौर विधायक शिवदयाल बागरी द्वारा अस्पताल का निरीक्षण किया गया। अस्पताल में सबसे पहले राष्ट्रीय गुणवत्ता आश्वासन मानक प्रमाण पत्र मिलने पर सीएमएचओ डॉ. व्ही.एस. उपाध्याय एवं प्रमुख खंड चिकित्सा अधिकारी डॉ. अभिषेक जैन को बधाई दी।

इसके उपरांत अस्पताल के निरीक्षण के दौरान उन्होंने पाया कि अस्पताल में एक महिला डॉक्टर, एक सोनोग्राफी मशीन और एक डिजिटल मशीन की कमी है जिसके लिए तत्काल विधायक श्री बागरी द्वारा सीएमएचओ को निर्देशित किया गया कि तत्काल व्यवस्था कराना सुनिश्चित करें।वहीं उन्हें सफाईकर्मियों द्वारा उन्हें यह भी जानकारी दी गई कि कामथीन सिक्योरिटी सर्विसेज द्वारा उनको आधी वेतन दी जा रही है तथा उनका जीपीएफ विगत कई वर्षों से नहीं दिया जा रहा है जिसके लिए विधायक द्वारा तत्काल सीएमएचओ को जांच कर उनका पूरी वेतन तथा जीपीएफ दिलाए जाने के लिए कहा गया तथा संबंधित सिक्योरिटी सर्विस को ब्लैक लिस्ट करने के लिए भी कहा गया। अस्पताल के समस्त कर्मचारियों को भारत सरकार द्वारा मिले हुए प्रमाण पत्र तथा अवार्ड को समस्त कर्मचारियों को बधाई दी।

Created On :   2 Jun 2023 12:40 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story