पन्ना: मोहन्द्रा रामलीला नाट्य मंचन, देश-देशान्तर के राजाओं के बीच श्रीरामचंद्र ने तोडा शिव धनुष

मोहन्द्रा रामलीला नाट्य मंचन, देश-देशान्तर के राजाओं के बीच श्रीरामचंद्र ने तोडा शिव धनुष

डिजिटल डेस्क, मोहन्द्रा नि.प्र.। मोहन्द्रा नगर में स्थानीय कलाकारों के द्वारा बडे ही उत्साह के साथ रामलीला का मंचन किया जा रहा है। जिसमें जनकपुर में महाराज जनक द्वारा धनुष यज्ञ का आयोजन किया गया और यह प्रतिज्ञा की गई कि जो भी राजा-महाराजा भगवान शिव के धनुष पिनाक पर प्रत्यंचा चढायेगा उसके साथ ही किशोरी जु का विवाह सम्पन्न होगा। धनुष यज्ञ में देश-देशांतर के राजा-महाराजाओं द्वारा अपने बल और वीरता का परिचय दिया गया लेकिन कोई भी भगवान शिव के धनुष को एक तिल भी नहीं हिला सके। भगवान श्रीराम ने अपने गुरू की आज्ञा पाकर जब धनुष को खंडित कर राजा जनक का प्रण पूर्ण किया और वैदेही सीता से विवाह किया। आज के मंचन में लक्ष्मण व भगवान परशुराम संवाद, अयोध्या से जनकपुर बारात जाने और भगवान श्रीराम-जानकी विवाह की लीला का मंचन किया जायेगा।

Created On :   21 Oct 2023 11:40 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story