पन्ना: विद्युत पेंशनर्स हित रक्षक संघ की मासिक बैठक आयोजित

विद्युत पेंशनर्स हित रक्षक संघ की मासिक बैठक आयोजित

    डिजिटल डेस्क, पन्ना। विद्युत पेंशनर्स हित रक्षक संघ पन्ना की मासिक बैठक दिनांक ९ मई को ११ बजे से कैपिंग हाउस पन्ना में कार्यकारी अध्यक्ष डी.के. अग्रवाल की उपस्थिति में प्रारंभ हुई। सर्वप्रथम मां सरस्वती की वंदना की गई। इसके बाद पेंशनर्स की विभिन्न समस्याओं पर विस्तृत चर्चा की गई। 30 अप्रैल को सेवानिवृत हुए लखन लाल रैकवार का स्वागत डी.के. अग्रवाल, एस.पी. जडिया, एस.आर. गोस्वामी द्वारा मल्यापर्ण कर किया गया एवं संघ की सदस्यता दिलाई गई। एस.एन. श्रीवास्तव उपाध्यक्ष द्वारा अपना पद त्याग कर लखन लाल को उपाध्यक्ष बनाए जाने हेतु प्रस्ताव रखा गया।

    यह भी पढ़े -चलती बाइक से गिरा बैग, युवक के शैक्षणिक दस्तावेज गिरे, धरमपुर थाना में दर्ज कराई शिकायत

    बैठक में ए.पी. त्रिवेदी, बी.पी. खरे, डी.के. अग्रवाल, एस.पी. जडिया, एस.एन. श्रीवास्तव, लल्लू साहू, के.के. जैन, किशोर कुशवाहा, एस.एम. श्रीवस्तव, बाबूलाल मिस्त्री, रघुनाथ रैकवार, पुन्नू मिस्त्री, रामनिवास बागरी, शंकर लाल लोधी, सजन अली, मुन्नी साहू, रामदीन कुशवाहा, श्यामलाल यादव आदि शामिल रहे। अंत में स्वर्गीय पंकज खरे के निधन हो जाने पर 2 मिनट मौन धारण कर मृत आत्मा की शांति के लिए ईश्वर से प्रार्थना की गई। इसके बाद अगली बैठक ९ जून २०२४ को प्रात: १० आयोजित होने के साथ ही बैठक का समापन किया गया।

    यह भी पढ़े -लोकसभा निर्वाचन की ड्यूटी में लगे मतदान कर्मियों को मानदेश राशि का हुआ भुगतान

    Created On :   10 May 2024 10:02 AM IST

    Tags

    और पढ़ेंकम पढ़ें
    Next Story