पन्ना: विद्युत पेंशनर्स हित रक्षक संघ की मासिक बैठक आयोजित

विद्युत पेंशनर्स हित रक्षक संघ की मासिक बैठक आयोजित

डिजिटल डेस्क, पन्ना। विद्युत पेंशनर्स हित रक्षक संघ पन्ना की मासिक बैठक का आयोजन गुरूवार को ११ बजे से कैपिंग हाउस पन्ना में शुरू हुई। बैठक की शुरूआत मां सरस्वती के चित्र पर दीप प्रज्जवलन व माल्यापर्ण कर किया गया। बैठक में एस.पी. जडिया सचिव द्वारा ४ प्रतिशत डीआर के आदेश न होने एवं अन्य लंबित समस्याओं के बारे में विस्तार से चर्चा की गई। संघ की अगली रणनीति चुनाव के बाद प्रदेश संगठन के दिशा-निर्देश के अनुसार तय की जायेगी। इस दौरान अध्यक्ष गणेश सिंह एवं अन्य सभी के द्वारा सभी को दीपावली की शुभकामनायें दी गईं। बैठक में प्रमुख रूप से बी.के. मिश्रा, डी.के. अग्रवाल, एस.एन. श्रीवास्तव, लल्लू लाल साहू, एस.आर. गोस्वामी, के.के. जैन, सपन दास, चरण शर्मा, शंकर मेहदेले, बाबादीन, सुखनंदन, सजन अली, रामदयाल, बाबूलाल, श्याम लाल आदि प्रमुख रहे।

Created On :   10 Nov 2023 11:28 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story