48 हजार से अधिक मतदाता करेंगे मताधिकार का उपयोग

48 हजार से अधिक मतदाता करेंगे मताधिकार का उपयोग

डिजिटल डेस्क, पन्ना। शाहनगर विकासखण्ड अंतर्गत जिला पंचायत के वार्ड क्रमांक 15 में रिक्त जिला पंचायत सदस्य पद के चुनाव के लिए 13 जून को मतदान होगा। 12 मई 2023 को प्रकाशित अंतिम मतदाता सूची के अनुसार उप निर्वाचन में कुल 48 हजार 721 मतदाता मतदान करेंगे। जिनमें 25 हजार 624 पुरूष और 23 हजार 97 महिला मतदता हैं। ग्राम पंचायत शाहनगर सहित झिरमिला, सुडौर, रामपुर खजुरी, तिदुनी, चौपरा, बिसानी, शाहपुर खुर्द, शाहपुर कलां, रमगढा, रोहनिया, खमतरा, आमा, देवरी, पुरैना, सुंगरहा, परसवारा, कचौरी, नुनागर, धौवापुरा, देवरा, ताला, सारंगपुर, सर्रा, श्यामगिरी, पौढीकला, मैन्हा और महगंवा बारहो के मतदाता सुबह 7 बजे से अपरान्ह 3 बजे तक ईव्हीएम से मतदान कर सकेंगे। मतदान के लिए कुल 90 मतदान केन्द्र बनाए गए हैं।

Created On :   22 May 2023 1:08 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story