पन्ना: मोटरसाइकिल बरामद, आरोपी चोर गिरफ्तार

मोटरसाइकिल बरामद, आरोपी चोर गिरफ्तार
  • कोतवाली पुलिस द्वारा जांच कार्यवाही
  • मोटरसाइकिल बरामद, आरोपी चोर गिरफ्तार

डिजिटल डेस्क, पन्ना। मोटरसाइकिल चोरी की घटना के मामले में कोतवाली पुलिस द्वारा जांच कार्यवाही करते हुए चोरी की गई मोटरसाइकिल को बरामद करते हुए आरोपी हरिचरण यादव पिता रंजोर यादव उम्र १९ वर्ष निवासी ग्राम खजुरी कुडार को गिरफ्तार किया गया है। गिरफ्तार किए गए आरोपी को पुलिस द्वारा न्यायालय में पेश करते हुए न्यायालय के आदेशानुसार जेल भेजने की कार्यवाही की गई। प्राप्त जानकारी के अनुसार दिनांक ८ मई २०२४ को धाम मोहल्ला निवासी आलोक पिता नौनेलाल कुशवाहा उम्र २३ वर्ष ने कोतवाली में रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि उसकी मोटरसाइकिल को कोई अज्ञात व्यक्ति चोरी करके ले गया है।

यह भी पढ़े -बस स्टैण्ड पर समय से पूर्व व अव्यवस्थित खडी बसों पर यातायात पुलिस ने की कार्यवाही

फरियादी की रिपोर्ट पर अज्ञात के विरूद्ध आईपीसी की धारा ३७९ के तहत कोतवाली पन्ना में प्रकरण दर्ज कर पुलिस द्वारा विवेचना शुरू की गई। मुखबिर की सूचना के आधार पर संदिग्ध आरोपी हरिचरण यादव को दस्तयाब कर पूंछतांछ की गई जिसके द्वारा घटना घटित किया जाना स्वीकार किया गया तो पुलिस द्वारा उसकी बताई जानकारी पर चोरी की गई मोटरसाइकिल को भी जप्त किया गया। पुलिस की इस कार्यवाही में सहायक उपनिरीक्षक कुंजबिहारी कोल, प्रधान आरक्षक बृषकेतु रावत, शिवस्वरूप तिवारी, आरक्षक अभिषेक यादव, विकास सिंह, शिवप्रताप सिंह, योगेन्द्र पाल, चंद्रपाल प्रजापति, सत्यनारायण अग्निहोत्री का सराहनीय योगदान रहा।

यह भी पढ़े -चलती बाइक से गिरा बैग, युवक के शैक्षणिक दस्तावेज गिरे, धरमपुर थाना में दर्ज कराई शिकायत

Created On :   10 May 2024 1:29 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story