- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- पन्ना
- /
- कार की ठोकर से मोटर साइकिल चालक की...
पन्ना: कार की ठोकर से मोटर साइकिल चालक की मौत
डिजिटल डेस्क, पन्ना। सलेहा से सगरा जा रहे एक मोटर साइकिल को क्रांसिग कर रही बुलेरो गाडी से बगल से टकरा गई। जिससे मोटर साइकिल चला रहे चालक जगदीश सिंगरौल पिता छिद्दू सिंगरौल निवासी ग्राम सगरा के दुघर्टनाग्रस्त हो जाने की वजह से मौत हो गई। दुघर्टना दिनांक २३ नवम्बर की शाम को लगभग ०४:१५ बजे की बताई जा रही है प्राप्त जानकारी के अनुसार मृतक जगदीश सिंगरौल पिता छिददू सिंगरौल अपनी मोटर साइकिल से अपने साथी को पीछे बैठाकर सलेहा से अपने गांव सगरा जा रहा था रास्ते में दर्दहाई मोड से सगरा रोड की ओर जैसे ही मोटर साइकिल घुसी उसी समय सगरा की ओर से आ रही बुलेरो गाडी क्रमांक एमपी-१७-सीए-७५८८ का चालक तेज रफ्तार एवं लापरवाही पूर्वक गाडी चलाते आया और क्रांसिग के दौरान उसकी बुलेरो द्वारा मोटर साइकिल को बगल से ठोकर मार दी। जिससे मोटर साइकिल में सवार साथी दूर फिंक गया तथा मोटर साइकिल चला रहे जगदीश के सिर में गंभीर चोटे आई। बुलेरो गाडी का चालक टक्कर मारने के बाद भाग गया। दुघर्टना के समय मोटर साइकिल से आ रहे दो लोगों द्वारा जिनके द्वारा दुघर्टना देखी गई। बुलेरो गाडी का पीछा किया गया परंतु वह काफी दूर निकल गया था घटना के बाद घायल जगदीश को निजी वाहन से सलेहा अस्पताल लाया गया जहां पर चिकित्सक द्वारा जांच करते हुए उसे मृत घोषित किया गया। घटना की जानकारी मिलने पर पुलिस द्वारा मृतक का पीएम करवाकर शव को परिजनों सौंपे जाने की कार्यवाही की गई।
Created On :   2 Dec 2023 1:08 PM IST