एमपी डिजीटल युवा अभियान शुरू होगा

एमपी डिजीटल युवा अभियान शुरू होगा

डिजिटल डेस्क, पन्ना। संचार का सशक्त माध्यम सोशल मीडिया का उपयोग जनकल्याण में करने एवं सुशासन की महत्वपूर्ण अवधारणा जन भागीदारी बढाने के अनुक्रम में एमपी माय गोव पोर्टल द्वारा एमपी डिजिटल युवा अभियान प्रारंभ किया जाएगा। इस अभियान से युवाए जनहितकारी योजनाओं और इनसे आमजन के जीवन में आए सकारात्मक बदलाव को सोशल मीडिया के जरिये अवगत करवाएंगे। जिससे अधिक से अधिक लोग योजनाओं का लाभ प्राप्त कर सकें। हितग्राहियों की सफलता की कहानियों से प्रेरणा प्राप्त कर अपने जीवन को भी खुशहाल और समृद्ध बना सकें। कोई भी पात्र हितग्राही योजना के लाभ से न चूके। यह इसका मुख्य उददेश्य है।

Created On :   17 May 2023 2:07 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story