- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- पन्ना
- /
- म.प्र. उर्दू अकादमी द्वारा डॉ....
पन्ना: म.प्र. उर्दू अकादमी द्वारा डॉ. मकबूल अहमद की स्मृति में विमर्श एवं रचना पाठ आज
डिजिटल डेस्क, पन्ना। मध्य प्रदेश उर्दू अकादमी, संस्कृति परिषद, संस्कृति विभाग के तत्वाधान में जिला अदब गोशा, पन्ना के द्वारा सिलसिला के तहत सुविख्यात चित्रकार डॉ. मक़बूल अहमद की स्मृति में विमर्श एवं रचना पाठ का आयोजन 17 सितंबर 2023 को शाम 4 बजे से नेशनल एकेडमी स्पोकन इंग्लिश क्लासेस, पन्ना में जिला समन्वयक सुरेश श्रीवास्तव सौरभ के सहयोग से किया जाएगा। उर्दू अकादमी की निदेशक डॉ. नुसरत मेहदी के अनुसार उर्दू अकादमी द्वारा सिलसिला के तहत प्रदेश के सभी जिलों में काव्य, साहित्यिक एवं सांगीतिक गोष्ठियां आयोजित की जा रही है। इस वर्ष जिलावार सिलसिला एवं तलाशे जौहर कार्यक्रम उन जिलों के दिवंगत रचनाकारों एवं स्वतंत्रता सेनानियों को समर्पित किये गए हैं। अकादमी द्वारा प्रदेश के समस्त जिलों में अपने समन्वयकों के माध्यम से ऐसी हस्तियों के नाम ढूंढकर उनकी स्मृति में कार्यक्रम आयोजित किये जा रहे हैं। इस कड़ी का बाईसवां कार्यक्रम पन्ना में 17 सितम्बर को आयोजित हो रहा है।
जिसमें पन्ना जिले के अंतर्गत आने वाले सभी गांवों, तहसीलों एवं बस्तियों के ऐसे स्थापित शायर एवं साहित्यकार अपनी प्रस्तुति देंगे जिन्हें अकादमी के मंचों पर प्रस्तुति का कम अवसर मिला है। जिला समन्वयक सुरेश सौरभ ने बताया कि सिलसिला के तहत शाम 4 बजे विमर्श एवं रचना पाठ का आयोजन होगा। जिसकी शुरुआत में विमर्श के तहत पन्ना के साहित्यकार अश्विनी चतुर्वेदी के अंतरराष्ट्रीय ख्याति प्राप्त चित्रकार डॉ. मक़बूल अहमद के व्यक्तित्व एवं कृतित्व पर चर्चा कर उन्हें श्रद्धांजलि देंगे। रचना पाठ में जो शायर एवं साहित्यकार अपनी रचनाएं प्रस्तुत करेंगे। कार्यक्रम में विशिष्ट आमंत्रित साहित्यकार के रूप में दमोह के प्रसिद्ध शायर डॉ. नाजिर ख़ान शामिल होंगे और स्थानीय साहित्यकारों में एस. कुमार चनपुरिया, लक्ष्मी नारायण चिरोलया, मोहम्मद सादिक अजयगढ़ी, मीर फरहान अली चिश्ती, पीयूष मिश्रा, सुदीप श्रीवास्तव, दीप, रघुवीर तिवारी योगी, कपिल गुप्ता, निधि मिश्रा आदि शामिल होंगे। कार्यक्रम का संचालन सुरेश सौरभ द्वारा किया जाएगा। उर्दू अकादमी की निदेशक डॉ. नुसरत मेहदी ने पन्ना के सभी कला एवं साहित्य प्रेमियों से कार्यक्रम में शामिल होने का आग्रह किया है।
Created On :   17 Sept 2023 1:20 PM IST