पन्ना: एमपी पीएससी ने एडीपीओ परीक्षा के जारी किए परिणाम

एमपी पीएससी ने एडीपीओ परीक्षा के जारी किए परिणाम
  • एमपी पीएससी ने एडीपीओ परीक्षा के जारी किए परिणाम
  • अरविन्द पटेल, महेन्द्र सिंह ठाकुर तथा पुष्पा यादव का हुआ चयन

डिजिटल डेस्क, पन्ना। मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग ने सहायक जिला लोक अभियोजन अधिकारी (एडीपीओ) का अंतिम परिणाम घोषित कर दिया गया है। सहायक जिला लोक अभियोजन अधिकारी परीक्षा १८ दिसम्बर २०२२ को आयोजित की गई थी। आयोग द्वारा लिखित परीक्षा का परिणाम ४ जनवरी २०२३ को घोषित किया गया। पदों के लिए आवेदकों के साक्षात्कार ४ मार्च २०२४ से ४ अप्रैल २०२४ तक आयोजित किए गए। एमपी पीएससी द्वारा आयोजित एडीपीओ की परीक्षा में पन्ना जिले के होनहार युवक एवं युवतियों के चयन की जानकारी सामने आ रही है। विभिन्न माध्यमों से जिले के दो युवकों तथा एक युवती के एडीपीओ पद पर चयनित होने की जानकारी सामने आई है। जिसमें पन्ना जिले की गुनौर तहसील के ग्राम अंतरबिजिया निवासी अरविन्द कुमार पटेल पिता बारेलाल पटेल का चयन एडीपीओ के पद पर हुआ है। अरविन्द दो भाई व दो बहिन हैं।

यह भी पढ़े -पन्ना टाइगर रिजर्व में ग्रीष्मकालीन गिद्ध गणना कार्य सम्पन्न

अरविन्द का चयन वर्ष २०१५ में भी इसी पद के लिए हुआ था परंतु कम उम्र के कारण वह अपात्र हो गए थे हाल में आए नतीजों में उनके द्वारा प्रथम प्रयास में ही एडीपीओ के पद पर चयन में सफलता मिली है। श्री पटेल ने डॉ. हरि सिंह गौर विश्वविद्यालय सागर से बीएएलएलबी ऑनर्स व एलएलएम की शिक्षा पूरी की है। उनके पिता व बडे भाई एक साधारण किसान हैं। वहीं जिले के रैपुरा निवासी पुष्पा यादव पिता राजकुमार यादव का चयन भी एडीपीओ के पद पर हुआ है। उनकी बडी बहिन विजया यादव टीकमगढ जिले के जतारा में मजिस्ट्रेट के पद पर कार्यरत हैं। वहीं पन्ना जिले के ग्राम विक्रमपुर निवासी महेन्द्र सिंह ठाकुर पिता विशाल सिंह ठाकुर जो पन्ना जिला न्यायालय में अधिवक्ता के रूप में अभ्यास करते हैं उनका भी चयन एडीपीओ पद के लिए हुआ है।

यह भी पढ़े -लूटपाट करने वाले गिरोह पुलिस की गिरफ्त में, सात आरोपी हुए गिरफ्तार, तीन बाइक सहित २१ हजार रूपए जप्त

Created On :   2 May 2024 3:56 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story