एमपीपीएससी का रिजल्ट जारी,प्रेक्षा पाठक बनेगी डीएसपी

एमपीपीएससी का रिजल्ट जारी,प्रेक्षा पाठक बनेगी डीएसपी

डिजिटल डेस्क, सलेहा नि.प्र.। मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग (पीसीएससी)ने राज्य सेवा परीक्षा २०२० का अंतिम परिणाम शुक्रवार को जारी कर दिया है। आयुक्त द्वारा जारी परीक्षा परिणाम में पन्ना जिले के सलेहा के समीस्थ मंगरेैला ग्राम की प्रतिभाशाली बेटी प्रेक्षा पाठक ने उप पुलिस अधीक्षक के पद पर चयनित होकर जिले को गौरवान्ति किया है। प्रेक्षा ने अपनी प्राथमिक शिक्षा सरस्वती शिशु मंदिर सलेहा में अध्ययन करते हुए पूरी की तथा आगे की पढ़ाई जिला मुख्यालय पन्ना आकर तथा सागर विश्वविद्यालय से उच्च शिक्षा की पढ़ाई पूरी करते हुए विश्वविद्यालय में गोल्ड मेडल अर्जित करते हुए राष्ट्रपति से पुरूस्कृत हुई।

उच्च शिक्षा की पढ़ाई पूरी करते हुए वह पीएससी द्वारा राज्य सेवा परीक्षा २०२० में सम्मलित हुई और प्रारंभिक परीक्षा के मुख्य परीक्षा और साक्षात्कार में सम्मलित हुई। अंतिम परीक्षा परिणामों में की घोषणा में लगातार विलंब हो रहा था और अंतत: गत दिवस शुक्रवार को जब परीक्षा के अंतिम नतीजे घोषित हुए बेटी प्रेक्षा की अथक मेहनत का परिणाम उन्हें डीएसपी के पद पर चयनित होने के रूप में मिली। पे्रक्षा पाठक के पिता प्रदीप पाठक पन्ना के समीस्थ हरदुआ ग्राम में पदस्थ है तथा माता गृहणी है। प्रेक्षा ने बताया कि इस सफलता से वह उत्साहित है और आगे पढाई कर और उच्च प्रशासनिक पदो ने वह सफल होने के लिए तैयारी जारी रखेगी। प्रेक्षा के डीएसपी के पद पर चयनित होने पर क्षेत्रवासियो ने प्रसन्नता व्यक्त की है।

Created On :   11 Jun 2023 10:51 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story