- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- पन्ना
- /
- बृजपुर ग्राम पंचायत अंतर्गत...
बृजपुर ग्राम पंचायत अंतर्गत मुक्तिधामों का नहीं हुआ निर्माण
डिजिटल डेस्क,पन्ना। बृजपुर ग्राम पंचायत जो कि जनपद पंचायत पन्ना की सबसे बडी ग्राम पंचायतो में एक है ग्राम पंचायत बृजपुर मुख्यालय सहित पंचायत अंतर्गत भटिया धनौजा, रखेल गांव सम्मलित है। जिसमें मुख्यालय में परंपरागत रूप से तीन स्थानों पर तथा भटिया धनौजा, रखेल गांव में अंतिम संस्कार के लिए एक-एक स्थान निर्धारित है किन्तु बृजपुर पंचायत अंतर्गत पारंपरिक रूप से निर्धारित मुक्तिधामों को सुरक्षित कर व्यवस्थित तरीके से मुक्तिधाम स्थलों का निर्माण कार्य नहीं किया गया है जिसके चलते बृजपुर ग्राम पंचायत अंतर्गत सभी मुक्तिधाम स्थल पूरी तरह से खुले स्थान पर है और इन स्थानों पर कटीली झाडिय़ां उगे हुए है न तो बाउड्री बनीं है न ही छाया और टीन शेड की व्यवस्था की गई है।
जिसके चलते ग्रामीणजन जब अंतिम संंस्कार के लिए दिवंगत परिजनों को लेकर पहँुचते है तो शव यात्रा में शामिल लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ता है। टीन शेड नहीं होने से परेशानी और अधिक बढ़ जाती है। मुक्तिधाम स्थलों में छाया एवं पानी की व्यवस्थायें नहीं की गई हंै। जिससे गर्मी के मौसम में परेशानी और अधिक बढ़ जाती है। मुक्तिधाम स्थल तक पहँुचने के मार्ग भी ऊबड़-खाबड़ है। लोगों का कहना है कि इस समय जब गांव-गांव शासन की योजना से मुक्तिधामों का निर्माण कार्य किया जा चुका है ऐसे में जनपद की सबसे बडी ग्राम पंचायत के मुक्तिधाम विकास से क्यों अछूते है। जिम्मेदार जनप्रतिनिधियों और प्रशासनिक अधिकारियों को इस पर ध्यान पर देने की जरूरत है।
Created On :   22 May 2023 12:30 PM IST