पन्ना: नालों की विशेष सफाई के लिए नगर पालिका ने शुरू किया अभियान

नालों की विशेष सफाई के लिए नगर पालिका ने शुरू किया अभियान
  • बरसात के दौरान बारिश होने पर नालों की गंदगी मुख्य मार्ग में आ जाती है
  • नालों की विशेष सफाई के लिए नगर पालिका ने शुरू किया अभियान

डिजिटल डेस्क, पन्ना। बरसात के दौरान बारिश होने पर नालों की गंदगी मुख्य मार्ग में आ जाती है साथ ही साथ मार्ग अवरूद्ध हो जाता है। इस तरह की समस्या निर्मित न हो इसके लिए नगर पालिका द्वारा पूर्व से ही नगर के प्रमुख बडे नालों की सफाई का अभियान शुरू किया गया है। इसके साथ ही साथ नगर पालिका की स्वच्छता टीम द्वारा पन्ना शहर स्थित मुक्तिधामों को साफ-स्वच्छ बनाने के लिए साफ-सफाई का कार्य प्रारंभ किया गया है। नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमती मीना पाण्डेय के निर्देशानुसार मुख्य नगर पालिका अधिकारी नगर पालिका परिषद पन्ना शशिकपूर गढपाले द्वारा कर्मचारियों को बेहतर सफाई करने के निर्देश दिए गए ताकि बरसात के समय किसी भी तरह की समस्या का सामना नगर के लोगों को न करना पडे।

यह भी पढ़े -पुलिस लाईन पन्ना में समर कैम्प का हुआ शुभारंभ, बच्चों की प्रतिभाओं को निखारने के लिए खेल सहित विभिन्न विधाओं में मिलेगा प्रशिक्षण

सीएमओ ने बताया कि अभियान के अंतर्गत छोटे-बडे नाले व नालियों को साफ करने का काम किया जा रहा है। इस दौरान लोगों से इस बात की अपील करते हुए जागरूक किया जा रहा है कि नाले व नालियों में कचडा न डालें। कचडा संग्रहण वाहन में ही अपना कचडा डालें एवं शहर को स्वच्छ बनाने में अपना सहयोग देंवे। विशेष अभियान में आज रानीगंज मोहल्ला वार्ड क्रमांक 19 में सिंह सागर तालाब के पास स्थित मुक्तिधाम की भी साफ -सफाई कराई गई एवं इसी प्रकार सभी मुक्तिधामों की साफ -सफाई तथा मुक्तिधामों में उचित व्यवस्था की जाएगी जिससे आमजन को समस्याओं का सामना ना करना पड़े।

यह भी पढ़े -रेत खदानों के लिये १२-१३ जून को होगी लोक सुनवाई, मध्य प्रदेश प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड ने जारी की सूचना

Created On :   13 May 2024 1:06 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story