- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- पन्ना
- /
- नगर पालिका ने नाली का पानी सडक़ से...
पन्ना: नगर पालिका ने नाली का पानी सडक़ से हटाने टैंकर का किया उपयोग
डिजिटल डेस्क, पन्ना। पन्ना शहर के वार्ड क्रमांक ११ रानीबाग रोड में विटनरी हास्पिटल के आगे नाली का पानी बीच सडक पर बह रहा है और इस गंदे पानी से मोहल्लेवासी परेशान हैं। इसको लेकर इस समाचार पत्र द्वारा समाचार पत्र प्रकाशित किया गया था। जिसका असर यह हुआ कि जिम्मेदार नगर पालिका के अमले ने सडक से पानी हटाने का प्रयास शुरू किया है लेकिन नगर पालिका द्वारा इस समस्या के लिए कोई स्थाई समाधान नहीं किया जा रहा है। सडक़ पर भरे पानी को एक टैंकर के माध्यम से सोखकर बाहर फेंकने के प्रयास किए गए जो नाकाम साबित हुए कुछ देर बाद पुन: पानी भर गया नाली चोक है और गंदा पानी सडक़ पर आ रहा है।
जिससे यहां से निकलने वाले राहगीरों को परेशानी हो रही है बदबूदार पानी से मोहल्ले वाले परेशान है और सडक़ से निकलना मुश्किल है इसके बावजूद प्रशासन इसका स्थाई समाधान नहीं निकल पा रहा है क्योंकि नाली चोक पड़ी है और गंदे पानी की निकासी का रास्ता नहीं है। लोगों ने अतिक्रमण भी कर लिया है नाली की साफ -सफाई करने और रास्ता बनाने की बजाय टैंकर भी सोखकर पानी निकाल कर बाहर फेंकने का प्रयास हास्यास्पद लग रहा है क्योंकि जैसे ही पानी खाली हुआ थोड़ी देर बाद नाली का पानी फिर से सडक में भर गया। मोहल्लेवासियों का कहना है कि नगरपालिका को नाली का निर्माण और अतिक्रमण हटाकर चोक नालियों को साफ करवाना चाहिए।
Created On :   28 Nov 2023 10:47 AM IST