- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- पन्ना
- /
- कब्रिस्तान की भूमि को मुस्लिम...
पन्ना: कब्रिस्तान की भूमि को मुस्लिम समुदाय ने किया सुरक्षित
- भू-माफिया पन्ना की बेशकीमती जमीनों पर धड़ल्ले से कब्जा कर रहे
- कब्रिस्तान की भूमि को मुस्लिम समुदाय ने किया सुरक्षित
डिजिटल डेस्क, पन्ना। भू-माफिया पन्ना की बेशकीमती जमीनों पर धड़ल्ले से कब्जा कर रहे हैं। एक ऐसा ही मामला पन्ना नगर पालिका अंतर्गत वार्ड क्रमांक 4 के मिश्र तलैया पास स्थित कब्रिस्तान की भूमि पर भू-माफिया प्लाटिंग करने के उद्देश्य रास्ता बना रहा था। उक्त भू-माफियाओं का मुस्लिम समाज के द्वारा रास्ता बनाए जाने का विरोध किया गया। मामला जिले के प्रमुख समाचार पत्रों की सुर्खियों में भी रहा है। रास्ता बनाये जाने की शिकायत भी की गई। जिसको संरक्षित करने के लिए जिले के संवेदनशील कलेक्टर सुरेश कुमार ने तत्परता से संज्ञान में लेते हुए राजस्व विभाग की टीम को निर्देशित किया था कि कब्रिस्तान की जमीन पर कोई कब्जा न करे इसके लिए मौके पर टीम को भेजा और समाज के लोगों से भी अपील की थी कि वह लोगों के सहयोग से कब्रिस्तान को सुरक्षित करें।
यह भी पढ़े -जिला अभिभाषक संघ का निर्वाचन, अभ्यर्थियों के नाम निर्देशन पत्रों की आज होगी संवीक्षा
कलेक्टर की अपील के बाद समाज के लोगों द्वारा कब्रिस्तान की जमीन को सुरक्षित करने निर्माण कार्य शुरू कर दिया। जिसे संरक्षित करने कब्रिस्तान के खुले एरिया में बाउंड्री करके उसमें गेट लगवा दिया है। जिससे उक्त कब्रिस्तान की आराजी क्रमांक 2942 जो मध्यप्रदेश सरकार के नाम दर्ज है। उसमें कोई कब्जा न कर सके अब कब्रिस्तान की बाउंड्री बनने से भूमि सुरक्षित हो गई है।
यह भी पढ़े -अमानगंज में गांजा बेच रहे आरोपी के विरूद्ध पुलिस ने की कार्यवाही
Created On :   21 May 2024 10:27 AM IST